भूली। भूली क्षेत्रीय अस्पताल परिसर में भाजपा शहरी जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने प्रेसवार्ता कर क्षेत्रीय चिकित्सालय परिसर में सैकड़ों पेड़ काटे जाने का विरोध जताया।
चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि बी सी सी एल प्रबंधक षड्यंत्र के तहत अस्पताल का अस्तित्व मिटाना चाहती है। जब टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने मथुरा नगर का शिलान्यास किया था और लोगों को बसाने की बात पर इसका विरोध किया गया था कि लोगों को कहीं और बसाया जाय। भूली में खाली जगह है। बी सी सी एल के पास आवास भी है। भूली के अस्पताल परिसर में लोगों को बसाने से अस्पताल का अस्तित्व संकट में आ जायेगा। इसको लेकर जब सी एम डी से वार्ता हुई तब आश्वासन दिया गया कि अस्पताल को बेहतर किया जायेगा। मगर आज सैकड़ों पेड़ काट दिया गया। यह वादा खिलाफी है। अगर पेड़ों की कटाई बंद नहीं हुई तो मंगलवार से भाजपा अनशन कर विरोध दर्ज कराने का काम करेगी।
मौके पर सुमन सिंह, सतेंद्र ओझा, संजय झा, बबलू सिंह आदि मौजूद थे।
