राजीव गाँधी के जयंती अवसर पर प्रियदर्शानी उड़ान के तहत सेनेटरी पैड का वितरण

Local

राजीव गाँधी जी देश में तकनिकी क्रांति के सूत्रकार – सीता राणा

धनबाद जिला महिला कांग्रेस ने राजीव गाँधी के तश्वीर पर किया माल्यार्पण

भूली. भूली ई ब्लॉक सेक्टर 5 में धनबाद जिला महिला कांग्रेस कमिटी की जिलाध्यक्ष सीता राणा के आवासीय कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी जी का 81 वां जयंती मनाया गया. महिला कांग्रेस की सदस्यों ने राजीव गाँधी जी के तश्वीर पर पुष्प अर्पित कर नमन किया. केक काटकर राजीव गाँधी जी के योगदान को के बारे में बताया.
राजीव गाँधी जी के 81 वां जयंती अवसर पर अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष आदरणीय अलका लाम्बा जी और झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय गुंजन सिंह जी के निर्देशानुसार प्रियदर्शानी उड़ान के तहत महिलाओं के बीच सेनेटरी पैड का वितरण किया गया.
महासचिव रूबी खातून ने बताया कि प्रियदर्शानी उड़ान के तहत भूली झारखण्ड मोड़ खटाल, नया बाजार, स्टेशन रोड के साथ गोविंदपुर बलियापुर, झरिया, धनबाद प्रखंड और धनबाद नगर में महिलाओं के बीच सेनेटरी पैड का वितरण किया गया .


मौक़े पर जिलाध्यक्ष सीता राणा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री आदरणीय राजीव गाँधी जी भारत में तकनिकी क्रांति के सूत्रकार थे. देश में कम्प्यूटर क्रांति लाकर उन्होंने देश के विकास को गति दी. उस समय राजीव गाँधी जी का विरोध करने वाले भी आज तकनीक की दुहाई देते है. राजीव गाँधी जी ने महिलाओं को राजनीती में अधिकार देते हुए पंचायती राज में पचास फीसदी आरक्षण देकर महिलाओं को सशक्त बनाने, आत्मनिर्भर होने आर्थिक सबलता का मन्त्र दिया. राजीव गाँधी जी के विचार और कार्य हमेशा लोगों के लिए प्रेरणास्रोत बने रहेंगे.

मौक़े पर रूबी खातून, नीतू देवी, बबिता शर्मा, हेमंती जयसवाल, पूनम देवी, ,शाहिना बानो, कविता धिवर, सुनीता निषाद, सबीना खातून, रजनी देवी, निखत परवीन, मालती देवी, रिंकू कुमारी, रंजू देवी, जानकी देवी, सुमा देवी, कौशल्या देवी, सविता देवी, आदि मौजूद थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *