दिनदहाड़े चोरी का प्रयास, चोरी का विरोध करने पर हमला किया गया।
वर्क शॉप इंचार्ज विजय कुमार भुइयां हुआ घायल
कतरास। बीसीसीएल के एरिया चार अंतर्गत अंगार पथरा के क्षेत्रीय वर्क शॉप में दिनदहाड़े चोरी की घटना को अंजाम देने में नाकाम चोर द्वारा क्षेत्रीय वर्क शॉप के इंचार्ज विजय कुमार भुइयां पर हमला कर सर फोड़ दिया।
घायल इंचार्ज विजय कुमार भुइयां ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे के करीब दो अज्ञात लोग वर्क शॉप से लोहा चोरी का प्रयास कर रहा था। जिसका विरोध किया और एक लोहा चोर को धर दबौचा। इसी बीच इसका साथी पत्थर से सर पर बार किया। जिससे सर फट गया। इसी बीच मौका का फायदा उठा कर दोनो लोहा चोर भाग गए।
घटना की सूचना पाकर क्षेत्रीय वर्क शॉप के कर्मियों ने काम का बहिष्कार कर दिया और सुरक्षा की मांग करने लगे। वर्क शॉप के प्रबंधक विकास कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद कर्मी गुस्से में थे। काम रोक दिया था। कर्मी सुरक्षा की मांग को लेकर सीआईएसएफ जवान की तैनाती की मांग कर रहे थे। पूरी स्थिति से उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिसके बाद वरीय अधिकारी वर्क शॉप का जायजा लिए और बैठक कर सुरक्षा को लेकर कार्यवाई का आश्वासन दिया। वहीं मामला दर्ज करने के लिए विधिवत लिखित आवेदन एरिया को भेजा गया है। अब स्थिति सामान्य है।
विकास कुमार ने माना कि घटना दुर्भाग्यपूर्ण है दिन के उजाले में भी चोर घटना को अंजाम दे रहे। एरिया में सुरक्षा को लेकर सी आई एस एफ की तैनाती है। लेकिन दूरी होने के कारण समय पर सेवा नही मिल पाता है। वर्क शॉप की सुरक्षा को लेकर हर संभव कार्यवाई की जायेगी।