राजीव गाँधी के जयंती अवसर पर महिला कांग्रेस का प्रियदर्शनी उड़ान कार्यक्रम आयोजित
धनबाद. धनबाद जिला महिला कांग्रेस कमिटी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के 81 वां जयंती अवसर पर प्रियदर्शनी उड़ान कार्यक्रम का आयोजन किया.
महासचिव रूबी खातून ने भूली बस्ती में कार्यक्रम के दौरान बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लाम्बा जी और प्रदेश अध्यक्ष गुंजन सिंह जी के आदेशानुसार और जिला अध्यक्ष सीता राणा जी के नेतृत्व में प्रियदर्शनी उड़ान कार्यक्रम के तहत कई प्रखंडो में महिलाओं और युवतियों के बीच सेनेटरी पैड का वितरण किया गया.
प्रियदर्शनी उड़ान कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष सीता राणा ने नेतृत्व करते हुए नारी स्वास्थ्य के जागरूकता को लेकर बताया.
मौक़े पर हेमंती जयसवाल, मालती देवी, पूनम देवी, सुनीता निषाद, नीतू देवी, सावित्री कोड़ा आदि शामिल थी.
