धनबाद. धनबाद नगर महिला कांग्रेस कमिटी की अध्यक्ष पूनम देवी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी के 81 वां जयंती अवसर पर कहा कि राजीव गांधी ने पंचायती राज में महिलाओं को पचास फीसदी आरक्षण देकर सबल बनाने का काम किया. जिसके बदौलत आज महिलाएं पंचायत और वार्ड स्तर पर जन प्रतिनिधित्व कर रही हैँ. समाज में बदलाव की लकीर खिंच रही हैँ.
पूनम देवी ने आगे कहा कि आज जरुरत है कि राजीव गांधी के योगदान को याद करें. राजीव जी आज भी लोगों के लिए प्रेरणाश्रोत बने हुए हैँ. उनके विचारों को आत्मसात करने और पदचिन्हो पर चलने की जरूरत को महसूस किया जाना चाहिए.
पूनम देवी ने धनबाद जिला महिला कांग्रेस कमिटी की जिलाध्यक्ष सीता राणा के नेतृत्व में भूली में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को पुष्प अर्पित कर नमन किया.
