मेरा मुल्क
ए दुनियावालों ! तुम भी मुल्क से दिल लगा लो,
हुए जो शहीद मुल्क के लिए,
थोड़ी उनको भी याद कर लो ,
ए दुनियावालों!
जिन्होंने दी है देश के लिए जान,
किया है बड़ा भारी एहसान,
चाहे हिन्दू हो या मुसलमान,
हम करते हैं उनको सलाम,
ए दुनियावालों!
होने न देंगे तिरंगे का अपमान,
हो न कम कभी इसकी शान,
जीता रहे सदा सबका ईमान ,
ताकि हंसता रहे मेरा हिंदुस्तान,
ए दुनियावालों!
(लेखिका – जे एस ए+2 उच्च विद्यालय , यादवपुर की छात्रा हैं।)