भूली. भूली के सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति बी ब्लॉक का दुर्गा पूजा पंडाल के लिए शनिवार को विधिविधान से भूमि पूजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य संरक्षक दीपक झा, अध्यक्ष डॉ अजित कुमार चौधरी, सचिव रवि पासवान, रामानंद, पंकल कुमार, प्रेम निषाद, मिंटू, अमित चौहान, सावन सुमन, गुड्डू, गौरव पाण्डेय सहित अन्य सदस्य मौजूद थे.
संरक्षक दीपक झा ने बताया कि दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाया जायेगा. भव्य पंडाल और आकर्षक प्रकाश व्यवस्था की जाएगी. भक्तों के सुविधा और सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया जायेगा.
डॉ अजित कुमार चौधरी ने कहा कि बी ब्लॉक पूजा समिति हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आकर्षक पंडाल और मनोरंजन के लिए भव्य मेला का आयोजन कर रही है. समिति के 75 वर्ष पुरे होने पर विशेष तौर पर कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा.
