भूली. भूली बी ब्लॉक में सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा में इस बार तिरुपति मंदिर की अनुकृति का पंडाल दिखेगा. पूजा समिति के मुख्य संरक्षक दीपक झा और अध्यक्ष डॉ अजित कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से बताया कि आंध्र प्रदेश के तिरुमाला में विश्व प्रसिद्ध तिरुपति बालाजी के मंदिर की अनुकृति का पंडाल भक्तों को आकर्षित करेगा.
बी ब्लॉक सार्वजनिक दुर्गा पूजा में तिरुपति मंदिर की अनुकृति वाली पंडाल की ऊंचाई करीब 110 फिट और चौड़ाई करीब 90 फिट होगी. रंगीन रौशनी से सुसज्जित इस पंडाल में वस्तुक्ला के सजावट के साथ दुर्गा पूजा में आने वाले लाखों भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा.
दीपक झा ने बताया कि भक्तों को जहाँ तिरुपति बालाजी मंदिर आकर्षित करेगी वहीं भव्य मेला भक्तों के लिए मनोरंजन का केंद्र होगा. दुर्गा पूजा भव्य और सुरक्षित तरीके से हो इसके लिए पूजा समिति के सभी सदस्यगण तैयारी कर रहे हैँ.
