धनबाद। धनबाद के नव नियुक्त एस एस पी प्रभात कुमार से नारी शक्ति जन सुविधा केंद्र की केंद्रीय अध्यक्ष लक्ष्मी देवी ने मुलाकात की और पुष्प गुच्छ भेंट कर धनबाद में स्वागत किया और बधाई दी।
लक्ष्मी देवी ने एस एस पी से मुलाकात के बाद कहा कि नव नियुक्त एस एस पी से उम्मीद करती हूं कि धनबाद में महिला सुरक्षा को लेकर बेहतर कार्य हो और थाना और ओ पी क्षेत्र स्तर पर महिलाओं की शिकायतों और समस्या को गंभीरता से लेते हुए महिलाओं के समस्या का समाधान हो। महिलाओं के साथ घरेलू और सार्वजनिक स्थल पर होने वाले अपराध पर रोक लगाने और सख्ती से कार्रवाई हो। ताकि महिलाएं सम्मान से घर में रह सके और बाहर निकल सके।
मौके पर ममता देवी, लालती देवी, निशा देवी, अनिल गुप्ता, रवि रजवार, संजीत नोनिया, दिलीप कुमार, सुरेश चौहान आदि मौजूद थे।
