विजय कुमार –
कतरास। तेतुलमारी थाना प्रभारी रौशन कुमार को हटाए जाने के बाद नगरी कला दक्षिण पंचायत के पूर्व मुखिया सह आजसू पार्टी के जिला उपाध्यक्ष नरेश महतो ने अपने आवासीय कार्यालय लड्डू बांट कर जश्न मनाया।
नरेश महतो ने कहा कि तेतुलमारी थाना प्रभारी ने कोयला लूट में इतिहास रच दिया है। जिस कोयला खदान के मुहाने को बी सी सी एल द्वारा बंद कर दिया गया था उस मुहाने को खोल कर कोयला चोरी कराया गया। हाल के दिनो मे बड़ी मात्रा में वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अवैध कोयला जप्त किया गया था। कई वाहनों को भी जप्त किया गया । वैसे पुलिस अधिकारी पर कार्रवाई होना ही था।
