भूली ए ब्लॉक दुर्गापूजा समिति के अध्यक्ष बने अजीत सिन्हा

Local

दुर्गोत्सव मनाने को लेकर संरक्षक मंडल की अध्यक्षता में हुई बैठक

भूली : धनबाद जिले की सर्वश्रेष्ठ दुर्गापूजा समितियों में से एक भूली ए ब्लॉक कमिटी की बैठक संरक्षक समिति की उपस्थिति में हुई। उक्त बैठक में विगत वर्ष का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया। साथ ही नवनिर्मित मां जगदंबा भवानी मंदिर के सफल संचालन को लेकर विचार विमर्श की गई। इस वर्ष 2025 में हर्षोल्लास के साथ दुर्गापूजा मनाने को लेकर सर्वसम्मति से अजीत कुमार सिन्हा को दूसरी बार अध्यक्ष बनाया गया। संरक्षक मंडल ने कमिटी विस्तार का जिम्मा अध्यक्ष श्री सिन्हा को सौंपा है। श्री सिन्हा ने बताया कि इस वर्ष भी दुर्गापूजा बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। इस वर्ष थीम आधारित पुतुल पंडाल बनाया जाएगा। जो बांस, प्लाई, चटाई, थर्मोकोल, गमछा, सूप, टोकरी आदि से निर्मित होगा। यहां का पंडाल इस बार पूरे जिले में आकर्षण का केंद्र रहेगा। वही थाना मैदान में डिजनीलैंड लगाया जायेगा। जिसमें तरह-तरह देशी-विदेशी झुला के अलावा कैटलरी दुकान, खाने पीने का स्टॉल इत्यादि लगाया जायेगा। सड़कों पर आकर्षक विद्युत साज-सज्जा किया जाएगा। पूजा के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के लिए अभी से ठोस रणनीति बनाई जा रही है, ताकि दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को कठिनाई का सामना ना करना पड़े।
संरक्षक मंडल में गजेंद्र प्रताप सिंह, एसएन सिंह, श्रीनिवास सिंह, शत्रुध्न ओझा, ललन पांडेय, सतीश सिंह, संकट मोचन पांडेय, राजू श्रीवास्तव, बद्री यादव, रबिंद्र सिंह, योगी चौहान आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *