धनबाद बार चुनाव में महासचिव पद के लिए जोर आजमाइश

Local

धनबाद बार चुनाव पर जितेन्द्र चंद्रवंशी का विशेष लेख

धनबाद धनबाद बार चुनाव में महासचिव पद उम्मीदवार जया कुमार धनबाद बार के वर्ष 2025_27 के चुनाव जैसे जैसे नजदीक आता जा रहा है काफी रोचक होता जा रहा है।। इस बार सम्मानित अधिवक्ता गण कमिटी ने बदलाव चाहते हैं और उसी के निमित संकेत भी मिल रहे हैं।। अध्यक्ष के साथ साथ महासचिव का पद भी बना हॉट केक। महासचिव पद पर जया कुमार अन्य महासचिव पद पर खड़े उम्मीदवारों को टक्कर लगातार देती दिख रही हैं। जया कुमार घूम घूम कर सहयोग सम्मानित अधिवक्ता गणों से मांग रही हैं। साथ ही धनबाद बार का विजन भी बताने का काम कर रही है। जया कुमार धनबाद बार को डिजिटल मोड में लाना चाहती है ताकि आम अधिवक्ता अपडेट रहे जिससे उनके कामों में स्किल पावर बढ़ेगी और सहूलियत उनको काम करने में होगी। जया कुमार कहती है आम अधिवक्ता गणों के हितों की रक्षा के लिए हमेशा खड़ी रहूंगी और अपनी आवाज को बुलंद कर हक दिलाने का काम करूंगी।। आज धनबाद बार विकास के नाम पर महरूम है आम अधिवक्ता सुविधा चाहते हैं मै धनबाद बार में सुविधा बहाल करने के साथ अधिवक्ता गणों के हितों की रक्षा भी करूंगी। नए युवा अधिवक्ता गणों के लिए प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराने का काम करूंगी ताकि आने जाने मे उन्हें दिक्कत नहीं हो और मन लगाकर काम कर सके। युवा अधिवक्ता के काम सीखने के लिए डिजिटल मोड में ट्रेंड किया जाएगा। महिला अधिवक्ता गणों के लिए महिला रूम के साथ साथ उनके लिए अलग सुलभ शौचालय की व्यवस्था कराउंगी । आपातकालीन स्थिति में अधिवक्ता गणों के लिए अलग से फंड की व्यवस्था हो जो उनके बुरे वक्त पर काम आ सके। क्लाइंट के लिए अलग से वेटिंग रूम जहां पर हर सुविधा बहाल कराने का काम करूंगी। जया कुमार धनबाद बार के विभिन्न कोर्ट में भ्रमण करते हुए नया भवन पहुंची और हर अधिवक्ता गणों से मिलकर आशीर्वाद मांगने का काम किया। भ्रमण क्रम में अपने अधिवक्ता सहयोगियों के साथ सभी वरीय सम्मानित अधिवक्ता गणों को कर वध हाथ जोड़कर प्रणाम किया और उन सभी से आग्रह किया जैसे आप सभी मुझे लगातार मनोबल बढ़ाते है इस बार चुनाव में आप सभी अपना अपना आशीर्वाद दीजिए और सहयोग कीजिए। भ्रमण क्रम में बृजेंद्र सिंह , रामदेव पाण्डेय, सिमरन पाल, आर एन चटर्जी, सुरेन्द्र पांडे, माती दा, बबलू सिन्हा , हसनैन अंसारी, बबलू खान, राहुल चटर्जी, उदय भट, अजय त्रिवेदी, हरीश जोशी, अशोक कुमार अश्क, अनूप सिन्हा, अजय सिन्हा इत्यादि से मिलने का काम किया। जया कुमार जो अनुभवी के साथ साथ पूर्व में उपाध्यक्ष भी धनबाद बार में रह चुकी हैं और इस बार धनबाद बार में परिवर्तन के साथ साथ कुछ विजन के साथ महासचिव पद पर चुनाव लड़ रही हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि आगामी 30 अगस्त को सम्मानित अधिवक्ता गण किनको किनको अलग अलग पदों पर आशीर्वाद देने का काम करते हैं परंतु इतना इस बार खामोशी बहुत कुछ बया कर रही है और लगता है इस बार तूफान आने वाली है जो धनबाद बार की दिशा और दशा बदलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *