विदाई समारोह के अवसर पर किया गया रंगारंग कार्यक्रम
छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए दी शुभकामना – मनोज कुमार सिंह

कतरास। कतरास के सिजुआ चंदौर स्थित नेहरू महिला प्लस टू विद्यालय के बारहवीं के छात्राओं को एक रंगारंग कार्यक्रम के माध्यम से विधाई दी गई। इस अवसर पर विद्यालय के छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर बारहवीं के छात्राओं को विधाई दी।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि वसंत कुमार महतो और पूर्व पार्षद राममूर्ति सिंह उर्फ छोटू सिंह शामिल हुए। छात्राओं द्वारा अतिथियों का स्वागत संगीतमय तरीके से किया गया। अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया।

अतिथियों द्वारा बारहवीं के छात्रों को उपहार भेंट कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
वसंत कुमार महतो ने कहा कि जो छात्राएं बारहवीं की परीक्षा में शामिल हो रही हैं। उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। इस विद्यालय से निकल कर जीवन में अपने लक्ष्य के प्राप्ति के लिए प्रयास करें। हमारी शुभकामनाएं आपके साथ है।
राममूर्ति सिंह उर्फ छोटू सिंह ने कहा कि बारहवीं की परीक्षा में शामिल होने वाली सभी छात्राओं को सुंदर जीवन और उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। बेहतर प्रदर्शन कर माता पिता और क्षेत्र का नाम रौशन करें।
प्राचार्य मनोज कुमार सिंह ने कहा कि हमारे यहां से करीब तीन सौ छात्र बारहवीं की परीक्षा में शामिल होंगी। को 6 फरवरी से आयोजित हो रही है। सभी छात्राएं बेहतर प्रदर्शन करेंगी और अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होंगी। माता पिता के साथ विद्यालय का नाम रौशन करेंगी। यहां से निकल कर उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए ये छात्राएं जहां भी जाएं जिस क्षेत्र में जाएं सफलता प्राप्त करें। जीवन में तरक्की करें। विद्यालय परिवार उनके साथ हमेशा रहेगा। उच्च शिक्षा ग्रहण करने और भविष्य निर्माण को लेकर किसी भी योजना में विद्यालय परिवार के मार्गदर्शन की जरूरत होगी। हमारा पूरा विद्यालय परिवार उनके साथ रहेगा और पूर्ण योगदान करेगा।

रंगारंग कार्यक्रम के माध्यम से नेहरू महिला प्लस टू विद्यालय के छात्राओं ने कई रंग बिखेरे। मस्ती धमाल के साथ शिक्षा को लेकर संदेश भी दिया। समाज में व्याप्त शिक्षा को लेकर गीत संगीत और नृत्य के माध्यम से उन विचारों की प्रस्तुति भी दी।

इस अवसर पर विद्यालय परिवार के पूर्णिमा सिंह, मनकेश्वर प्रसाद सिंह, यदुनाथ सिंह चौधरी, दर्शन कुमार दास, गणेश कुमार वर्मा, मनोज कुमार, मोहम्मद साबिर अहमद, देवनीश खालको सहित विद्यालय के छात्र और अभिभावकगण मौजूद थे।