भूली. भूली के आज़ाद नगर शिव शक्ति मंदिर में सुहागिन महिलाओं ने सामूहिक रूप से भगवान शिव और माता पार्वती की हरतालिका तीज पर पूजा अर्चना की और पति के लम्बे उम्र की कामना की.
रेखा शर्मा ने हरतालिका तीज के अवसर पर कहा कि सुहागिन महिलाएं अपने पति के लम्बे उम्र और परिवार के सुख शांति समृद्धि के लिए हरतालिका तीज का व्रत रख भगवान शिव और माता पार्वती की कथा का श्रवण करती हैँ और आशीर्वाद मांगती हैं.
हरतालिका तीज के पूजा अवसर पर आरती शर्मा, सावित्री देवी, नीलम देवी, राखी देवी, पिंकी देवी, सुशीला देवी आदि शामिल थी.
