भूली. भूली में महिलाओं ने सामूहिक रूप से भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा आराधना कर हरतालिका तीज मनाया और पति के लम्बे उम्र की कामना की.
कोमल देवी ने हरतालिका तीज के अवसर पर कहा कि सुहागिन महिलाएं अपने पति के लम्बे उम्र और परिवार के सुख शांति समृद्धि के लिए हरतालिका तीज का व्रत रख भगवान शिव और माता पार्वती की कथा का श्रवण करती हैँ और आशीर्वाद मांगती हैं.

वहीं प्राची विश्वकर्मा ने कहा कि हरतालिका तीज जहाँ भगवान शिव और माता पार्वती की आराधना कर पति के दीर्घायु होने. परिवार के खुशहाली सुख शांति के लिए मनाया जाता है. वहीं हरतालिका तीज प्रकृति के सौन्दर्य का उत्सव है. जैसा इस मौसम में प्रकृति अपने सबसे सुन्दर प्राकृतिक रूप में रहती है वैसा ही हमारा जीवन सुख समृद्धि से परिपूर्ण हो.
हरतालिका तीज पर महिलाओं ने श्रृंगार कर माता पार्वती की कथा सुनी और एक दूसरे को सुहाग की निशानी सिंदूर लगा कर एक दूसरे को बधाई दी और अमर सुहाग का आशीर्वाद प्राप्त की.