धनबाद । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 76 वें पुण्यतिथि पर हरि गोपाल मजुमदार स्थित कोचिंग संस्थान में नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता सतपाल सिंह ब्रोका ने कहा आज के इस नफरत असमानता घृणा के माहौल में गांधी जी के विचार सत्य और अहिंसा का संदेश आज भी प्रासंगिक है अहिंसा परमो धर्मः सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर शांति और सद्भाव के विचार संपूर्ण विश्व का सदैव मार्गदर्शन करते रहेंगे
उन्होने देेश को अंग्रेजो कि गुलामी से आजाद कराने के लिए सत्य और अहिंसा को अपनाया और जीत हासिल कि
स्वराज, स्वावलंबन स्वादेशी कि अलख जगाई हर भारतवासी को राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित किया उनकी पुस्तक को पढ़कर ज्ञान अर्जित कर उनके आदर्श और मूल्यों का अनुसरण करते हुए देश को सामाजिक नैतिक और आर्थिक स्तर पर सशक्त कर कर सकते हैं इस अवसर पर कोचिंग के शिक्षक गण रविंद्र सिंह हरेंद्र पाल माणिक एवं बच्चे उपस्थित थे
