कतरास क्लब में विदाई समारोह सह शाखा कमिटी का गठन

Local


@विजय कुमार

कतरास। कतरास क्लब के सभागार में विदाई समारोह सह शाखा कमिटी गठन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर AKWMC में कार्यरत रविंद्र प्रसाद को सेवानिवृत के बाद विदाई दी गई।
कार्यक्रम के दौरान BCKU द्वारा वेस्ट मोदीडीह केसलपुर कोलियरी शाखा कमिटी का गठन किया गया। नवगठित समिति में निरंजन महतो को अध्यक्ष, चेतु साव को सचिव, सुरेन्द्र कुमार महतो एवं बजरंगी कुमार को सहसचिव, जबकि पार्थों गोस्वामी को कोषाध्यक्ष बनाया गया। वहीं कार्यकारिणी अध्यक्ष के रूप में अविनाश कुमार रजवार और मुकुंद रवानी को शामिल किया गया।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने रविंद्र प्रसाद के योगदान को याद करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और नवगठित शाखा समिति के पदाधिकारियों को संगठन को मजबूत करने की जिम्मेदारी निभाने का आह्वान किया।
मौके पर केंद्रीय सदस्य सह क्षेत्रीय अध्यक्ष कंचन महतो, क्षेत्रीय सचिव सुनील कुमार महतो, पोलित ब्यूरो सदस्य कॉमरेड हलधर महतो, क्षत्रिय सचिव व झामुमो नेता राजेंद्र प्रसाद राजा, ओपिन गोप, दिवाकर महतो, दीनदयाल रवानी एवं सुरेश महतो उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *