जन सुरक्षा को लेकर होगी आरपार की लड़ाई – सुरेंद्र सिंह

Local

@ विजय कुमार

कतरास। कतरास के सिजुआ में सिजुआ नागरिक समिति द्वारा संयोजक सुरेंद्र सिंह के अगुवाई में प्रेसवार्ता किया गया। सुरेंद्र सिंह ने पत्रकारों को बताया कि सिजुआ में मोदीडीह कोलियरी प्रबंधक द्वारा स्थानीय जन सुविधा तो धीरे धीरे समाप्त करने और कोलियरी के संपत्ति को चोरों के साथ साठ गांठ कर लुटवाने का कार्य किया जा रहा है। पिछले छह महीना से सिजुआ के करीब दो हजार के आबादी का पानी बंद कर दिया गया है। कनकनी कोलियरी का ओ बी डंप लोगों के घरों तक पहुंच गया है। आग लगा हुआ ओ बी डंप किया जा रहा है।
सिजुआ नागरिक समिति अब आर पार की लड़ाई लड़ने पर बाध्य है। बी सी सी एल प्रबंधन नागरिकों को यहां से उजाड़ कर भगाना चाहती है और आउटसोर्सिंग के माध्यम से कोयला खनन करना चाहती है। प्रबंधन जोर जबरदस्ती की भाषा जानती है और उसी के रास्ते पर चल रही है। हमारा आंदोलन गांधीवादी है। लेकिन अगर प्रबंधन अपना रवैया नहीं बदलती है तो आंदोलन सड़क पर होगा और इसके लिए प्रबंधक ही जिम्मेवार होगा।
सुरेंद्र सिंह ने बताया कि पूर्व में जन समस्या को लेकर बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने प्रबंधन के उच्च अधिकारी से वार्ता किया था। जिसमे दस दिनों के अंदर समस्या का समाधान करने का भरोसा दिया था। मगर समस्या का समाधान नहीं किया गया। वहीं मोदीडीह प्रबंधक संसाधनों और कोयला चोरी का हवाला देती है मगर पुलिस से लिखित शिकायत नहीं करती। सिजुआ क्षेत्र की स्थिति बिगड़े इससे पहले प्रशासन और प्रबंधन को उचित कार्यवाई करना चाहिए।
सुरेंद्र सिंह ने स्थानीय पुलिस प्रशासन पर भी सवाल उठाया कि क्या प्रशासन किसी बड़े अप्रिय दुर्घटना का इंतजार कर रही है।
प्रेस वार्ता में बी सहाय, रामेश्वर राम, मनीर अंसारी, पप्पू सिंह, रमेश बाउरी, सुरेश चौधरी, कैलाश केसरी, जगदेव महतो, चिंता पासवान, चीनू मुखर्जी, रिंटू श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *