@ जितेन्द्र चंद्रवंशी का विशेष लेख
धनबाद । जया कुमार ने धनबाद के विभिन्न बेचों के अधिवक्ता गणों से मुलाकात कर पुनः अपने पक्ष में वोट मांगने का काम किया। इस मौके पर धनबाद के सभी सम्मानित अधिवक्ता गणों से विनम्र अनुरोध करते हुए जया कुमार ने कहा मैं चुनाव नहीं लड़ रही हूं आप सभी चुनाव लड़ रहे हैं। आप सभी ही धनबाद बार को मजबूत बनाने के लिए विजन देने का काम करें मै आप लोगो के साथ खड़ी हूं बाकी आप सभी को धनबाद बार को चलाना है। जया कुमार ने बताया धनबाद बार के वैसे कई कोर्ट में अभी भी विकास के नाम पर महरूम है अधिवक्ता गणों को बैठने की व्यवस्था सही नहीं है साथ ही पे जल, बिजली की व्यवस्था नहीं है उन सभी जगहों पर यह व्यवस्था बहाल करना है। धनबाद बार में युवा पीढ़ी को आगे बढ़ाने की योजना बनाई गई है युवा अधिवक्ता प्रोत्साहन योजना, महिला विकास योजना, वरिष्ठ सम्मान योजना, अधिवक्ता स्किल्ड योजना, वर्क फॉर डिजिटल मोड योजना इत्यादि को मजबूती के साथ आगे लेकर जाने की योजना है। आप लोग का काम सिर्फ मुझे आशीर्वाद देना ही नहीं है बल्कि आगे का रास्ता भी दिखाना काम है। धनबाद बार में हमेशा आप लोगो का स्वागत है आप सभी के सहयोग से ही धनबाद बार का काया कल्प हो सकता है। अधिवक्ता गण ने कमिटी बड़ी उम्मीद के साथ चुनते हैं अगर आप लोग समझते हैं कमिटी ने अच्छी काम की है तो आप लोग हौसला बढ़ावे अगर आप सभी को लगता है सुधार की गुंजाइश है तो योग्य उम्मीदवार को कमिटी में लाने का काम कीजिए। प्रजातंत्र में जनता ही जनार्दन होता है उसी तरह बार में अधिवक्ता ही जनार्दन की भूमिका में होते हैं सम्मानित अधिवक्ता गण आप सभी स्वतंत्र है आप सभी का निर्णय सर्वमान्य है। आप सभी पुनः एक बार विचार विमर्श करते हुए मुझे महासचिव पद पर मौका दीजिए और मजबूत कमेटी बनाने का काम कीजिए।