धनबाद। केंद्र सरकार के द्वारा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी की जो बजट पेश किया है वह जनता के लिए काफी निराशाजनक है इस बजट में युवा महिला किसान मध्यम वर्ग मजदूरों के बारे में कुछ भी नहीं है यहां तक की देश के लाखों लोग यह आशा लगाए हुए थे कि इस वर्ष इनकम टैक्स में छूट की बढ़ोतरी मिलेगी लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ बजट में साल में 2 करोड़ युवाओं को नौकरी देने के बारे में कुछ भी नहीं है बेरोजगारी पर कुछ नहीं कहा गया और महंगाई के बारे में तो कोई झलक भी नहीं है देश के बुजुर्गों के लिए भी बजट में कुछ भी नहीं दिया गया है यहां तक की 2020 में रेल में 40 से 50 परसेंट की छूट मिलती थी उसे भी फिर से बहाल करने की घोषणा नहीं की गई यह बजट घिसा पिटा हुआ है और कुछ भी नया नहीं है यहां तक की पेट्रोल डीजल में सरकार इतना पैसा इकट्ठा कर लिया है लोग आस लगाए बैठे थे कि अब पेट्रोल डीजल के मूल्य में कमी होगी परंतु ऐसा नहीं हुआ रेल में भी कोई खास नई चीज नहीं पेश की गई अगर इस बजट को लोग गरीब विरोधी और मजदूर यूवा विरोधी बताया जाए तो कोई गलत नहीं होगा। उक्त बातें झारखंड प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष सह अखिला भारतीय कांग्रेस के सदस्य ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा।
ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण द्वारा अंतरिम बजट पेश करने के बाद प्रतिक्रिया देते हुए उक्त बातें कही।