बाघमारा. कतरास राणी बाजार मैदान में धूमधाम से गणेश उत्सव मनाया. गणेश उत्सव पर धूमधाम से प्रथम पूज्य श्री गणेश की स्थापना कर पूजा अर्चन किया गया था।
इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद महानगर अध्यक्ष अशोक चौरसिया ने कहा कि गणेश उत्सव हमारी सभ्यता और संस्कृति का हिस्सा है और इसे हर हाल में हर हिन्दू को अपनाना चाहिए. भारत के हर हिन्दू को अपने संस्कृति की रक्षा करनी चाहिए. आज समय है कि हर हिन्दू संगठित हो और सनातन संस्कृति की रक्षा करें.
इस मौके पर श्री श्री गणेश पूजा समिति के रंजीत रवानी,सुभाष पांडेय विनय सिन्हा, अमित लहरी,दीपक साहू, मनोज केशरी,नंदू,गुड्डू सौरव रवानी ने पत्रकारों को सम्मानित किया जहां बिहार ऑब्जर्वर के जितेंद्र पासवान , आवाज से दीपक गुप्ता , प्रभात खबर सुमन सिंह , कशिश न्यूज़ से विजय कुमार भारती , जे वी न्यूज़ संतोष दे ,जनता न्यूज़से मो राजा , रफ्तार मीडिया से धनजी यादव एवी न्यूज सुधीर सिंह शामिल थे.
