धनबाद. धनबाद बार चुनाव वर्ष 2025_27 दिलचस्प होता जा रहा है. चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद प्रत्याशी निजी संपर्क और जोड़ घटाव में लगे हैँ. धनबाद बार चुनाव में सबसे उपयुक्त प्रत्याशी के चयन को लेकर अधिवक्ता गण भी उत्साहित हैँ युवा अधिवक्ता जितेन्द्र चंद्रवंशी ने कहा कि महासचिव पद उम्मीदवार जया कुमार सबसे उपयुक्त प्रत्याशी हैँ जिनका क्रम संख्या 4 है.
जितेन्द्र कुमार ने ज्या कुमार को क्रम संख्या 4 पर वोट देकर विजई बनाने के लिए सम्मानित अधिवक्ता गणों से आग्रह किया कि आपका फैसला धनबाद बार की दिशा और दशा बदलने में सहायक सिद्ध हो सकता है।
जितेन्द्र कुमार ने धनबाद बार को मजबूत करने के लिए महासचिव प्रत्यशी ज्या कुमार के लिए अधिवक्ताओं से संपर्क कर रहे हैँ.

