कतरास में श्री स्वामिनारायण मंदिर के तर्ज पर बनेगा दुर्गा पूजा का पंडाल

Local

@विजय कुमार

रजत जयंती के मौके पर जीएनएम दुर्गा पूजा समिति विश्व का सबसे बड़ा हिंदू मंदिर अमेरिका का श्री स्वामीनारायण मंदिर प्रारूप पंडाल का कर रही है निर्माण
35 लाख रुपए की लागत से हो रहा है भव्य पंडाल का निर्माण

कतरास।शारदीय नवरात्र दुर्गा पूजा 2025 का भव्य आयोजन को लेकर रविवार को श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति जीएनएम हाई स्कूल मैदान के द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन पूजा पंडाल के प्रांगण में किया गया।
इसके साथ ही दुर्गा पूजा आरंभ होने से पहले प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूजा समिति के सभी सदस्य से कतरास की कुलदेवी मां लिलोरी के मंदिर में दान राशि के कूपन अर्पित करने के लिए पहुंचे। जहां विधि विधान से मां लिलोरी की पूजा करने के बाद ही समिति के सभी सदस्य पूजा के आयोजन में तन मन धन के साथ जुटते हैं। और पूजा का सफल आयोजन करते हैं।
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए समिति के सचिव मुकेश भट्ट ने बताया कि इस वर्ष विश्व का सबसे बड़ा हिंदू मंदिर अमेरिका का स्वामीनारायण मंदिर के प्रारूप का पंडाल पूजा समिति के द्वारा बनाया जा रहा है जो न केवल धनबाद और झारखंड बल्कि पूरे देश में कतरास का नाम रोशन करेगा।
क्योंकि इस वर्ष 25 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष में रजत जयंती वर्ष मनाया जा रहा है इसलिए पूजा का पंडाल को सुंदर आकर्षक और भव्य बनाने के लिए चितरंजन के तपन आर्ट एण्ड डेकोरेटर को काम दिया गया है जो भव्य रूप से पंडाल का निर्माण कर रहे हैं। वही मूर्ति भी चितरंजन के कलाकार के द्वारा बनाया जा रहा है इसके अलावा बोकारो के मनीष लाइट के द्वारा विद्युत सज्जा का कार्य पूजा के दौरान किया जा रहा है।
इस वर्ष पूजा पंडाल का बजट लगभग 35 लाख रुपए है और पूजा का कुल बजट 45 लाख रुपए है।
पूजा के दौरान सुरक्षा की दृष्टिकोण लगभग 100 वॉलिंटियर पूरे पूजा के दौरान मेला में मौजूद रहेंगे , इसके साथ ही 32 सीसीटीवी कैमरा पूरा मेला परिसर में लगाया जा रहा है । इसके अलावा पुलिस प्रशासन से पूरी सहयोग की अपेक्षा समिति रखती है।
प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से समिति के अध्यक्ष शंकर जायसवाल सचिव मुकेश भट्ट कोषाध्यक्ष शैलेंद्र चौरसिया निगरानी समिति अध्यक्ष सरोज विश्वकर्मा कार्यकारी अध्यक्ष बिनोद रजक अशोक शर्मा शैलेंद्र सिन्हा, दिलीप तर्वे गोपाल बोस राजा गुप्ता, प्रदीप लाला सुनील यादव राकेश हजारी गणेश मोदक राखो हरि पटवा सट्टु जायसवाल राहुल रजक शिवम दसोंधी अप्पू साहू राजेंद्र ठाकुर राहुल सिंह अजय स्वर्णकार रजनीश वर्मा पिंटू दे बबलू शर्मा नीतिश सिंह सिद्धार्थ रजक जीत कुमार भरत प्रसाद लाल चितरंजन कुमार रामजी हजारी भोला मोदक आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *