@विजय कुमार
सांसद ढुल्लु महतो ने लोगों को दी बधाई
प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित करमा गीत पर झूमें अतिथि
बाघमारा. बाघमारा के हरिना फुटबॉल मैदान में बाघमारा प्रखंड स्तरीय करमा महोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी बतौर मुख्य अथिति शामिल हुईं. अतिथि के तौर पर धनबाद सांसद ढुल्लु महतो, बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो सावित्री देवी शामिल हुईं.
करमा महोत्सव में करमा गीत पर अतिथियों ने नृत्य कर पर्व का आनंद उठाया.
अपने सम्बोधन में अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि करमा पर्व प्रकृति से जुडा पर्व है. यह हमारी सनातन संस्कृति से जुडा हुआ पर्व है. यह परिवार के खुशहाली का प्रतिक भी है. सभी को करमा पर्व की ढेरों शुभकामना.

सांसद ढुल्लु महतो ने करमा पर्व पर लोगों को बधाई देते हुए कहा कि करमा पर्व आदिवासी समाज का महत्वपूर्ण पर्व है यह प्रकृति को सम्मान देने और परिवार के सुख शांति समृद्धि का आशीर्वाद पाने का पर्व है.
सावित्री देवी ने करमा महोत्सव में भाग लेने वाली प्रतिभागियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया और बधाई दी.