कोल इंडिया के चेयरमैन पहुंचे चिटाही धाम

Local


विधायक ढुल्लू महतो ने किया स्वागत, शॉल ओढ़ाकर किया सम्मानित

कतरास। कोल इंडिया के चेयरमैन पी एम प्रसाद बाघमारा के चिटाही धाम पहुंचे। पी एम प्रसाद जुलाई 2023 में पदभार संभाला है। पी एम प्रसाद के चिटाही धाम पहुंचने पर बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने गर्मजोशी से पी एम प्रसाद का स्वागत किया। विधायक ढुल्लू महतो ने पुष्प गुच्छ भेंट किया। अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया और इस अवसर पर चिटाही धाम की अनुकृति भेंट स्वरूप दिया। पी एम प्रसाद ने चिटाही धाम में श्री राम की पूजा अर्चना की और श्री राम का आशीर्वाद लिया। पी एम प्रसाद ने चिटाही धाम मंदिर परिसर में वृक्ष लगाया।
मौके पर पी एम प्रसाद ने कहा कि प्रोजेक्ट देखने आया था। रास्ते में भगवान श्री राम का मंदिर आया तो दर्शन कर लिए। पी एम प्रसाद ने कहा कि कोयला उत्खनन में कोल इंडिया नया रिकार्ड कोयला का उत्खनन करेगा। जो एक अरब टन है। मजदूरों के हित में कार्य होगा। पी एम प्रसाद ने कोयला मजदूरों को नव वर्ष की बधाई दी।
पी एम प्रसाद जुलाई 2023 में पदभार संभाला है और 2026 तक कोल इंडिया का प्रभार संभालेंगे।
बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने कहा कि चिटाही धाम में भगवान श्री राम अपने भक्तो की मनोकामना पूर्ण करते हैं। कोल इंडिया के चेयरमैन पी एम प्रसाद पहले भी श्री राम के दर्शन किए थे। श्री राम भक्तो की मनोकामना पूर्ण करते हैं। श्री प्रसाद की भी मनोकामना पूर्ण हुई होगी तो श्री राम के दरबार में आए हैं।
इस अवसर पर बी सी सी एल के सी एम डी समिरन दत्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *