भूली. बीसीसीएल के भूली नगर प्रशासन कार्यालय में जनता मजदूर संघ की बैठक में यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन के सचिव भागवत तिवारी और रिजनल हॉस्पिटल के शाखा सचिव बिनोद सिंह का जनता मजदूर संघ में स्वागत किया गया.
उपाध्यक्ष संजीत सिंह ने भागवत तिवारी और बिनोद सिंह को माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया.
मौक़े पर हाउसिंग बोर्ड कमिटी के सदस्य रहे नरेश सिंह ने कहा कि भागवत तिवारी और बिनोद सिंह ऊर्जावान हैँ और श्रमिकों के हित के लिए आवाज उठाते रहे हैँ. जनता मजदूर संघ में आने से श्रमिक हित की लड़ाई को और मजबूती से लड़ा जा सकेगा.

बिनोद सिंह ने कहा कि मेरे लिए श्रमिकों का हित और अधिकार सर्वोपरी है. रिजनल हॉस्पिटल और बी टी ए के अंतर्गत श्रमिकों के अधिकार को लेकर और भी मजबूती से लड़ाई लड़ी जाएगी. जनता मजदूर संघ से जो भी दायित्व मिलेगा उसका पालन किया जायेगा. श्रमिकों के हित की अनदेखी कभी बर्दास्त नही किया जायेगा.
इस मौक़े पर प्रेम नारायण सिंह, ,विजय राम, उपेंद्रनाथ तिवारी, विजय दास सहित अन्य सहकर्मी मौजूद थे.