रंगारंग कार्यक्रम के साथ खान सुरक्षा पखवाड़ा का समापन

Local

कोयला उत्पादन में श्रमिको की सुरक्षा सर्वोपरि – समीरन दत्ता

कतरास। सिजुआ स्टेडियम में बीसीसीएल का खान सुरक्षा पखवाड़ा का रंगारंग कार्यक्रम के साथ समापन किया गया। सर्वप्रथम बी सी सी एल के सीएमडी समीरन दत्ता और डी जी एम एस धनबाद के महानिदेशक प्रभात कुमार ने शांति रूपक गुब्बारा को आसमान में छोड़ा। प्रभात कुमार ने तिरंगा फहराया और सलामी दी। खान सुरक्षा पखवाड़ा के समापन समारोह कार्यक्रम का फीता काट कर उद्घाटन किया। और कार्यक्रम में सुरक्षा संबंधी प्रदर्शनी का अवलोकन किया। जिसमे करीब पच्चीस स्टॉल में कोयला खनन में शून्य दुर्घटना को लेकर अलग अलग मॉडल प्रदर्शित की गई थी।


खान सुरक्षा पखवाड़ा कार्यक्रम में रंगारंग गीत संगीत के साथ सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत की गई। कोयला खनन के दौरान मृत श्रमिको के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। डी जी एम एस के महानिदेशक प्रभात कुमार और बी सी सी एल के सी एम डी समीरन दत्ता ने कोयला उत्खनन में शून्य दुर्घटना और कोयला उत्पादन लक्ष्य प्राप्त करने समेत विभिन्न मानकों पर पुरस्कार वितरण किया।
इस मौके पर बीसीसीएल के निदेशक शंकर नागचारी मुरली कृष्ण रमैया, निदेशक वित्त अमन राज, राजेश कुमार, मनोज कुमार साहू, अनिल कुमार दास, डीए समायाजूला, सुरेश प्रसाद टाटा के महाप्रबंधक संजय रजोरिया,सेल तासरा के महाप्रबंधक शिव राम बनर्जी, बीसीसीएल के महाप्रबंधक कतरास क्षेत्र एमएस दूत,ब्लॉक टू के महाप्रबंधक चितरंजन कुमार, बरोरा एरिया के महाप्रबंधक पियूष किशोर, सुरक्षा समिति के सदस्य आर तिवारी, अर्जुन सिंह आर के तिवारी ,सारजन महा ,आलोक साव,भगवान् सिह, चिकित्सा अधीक्षक डॉ अनुज अभियंता योगेश कुमार, अपर महाप्रबंधक संजय कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।


खान सुरक्षा पखवाड़ा समापन समारोह को लेकर समीरन दत्ता ने कहा कि कोयला खनन में श्रमिको की सुरक्षा सर्वोपरि है। खान सुरक्षा पखवाड़ा में श्रमिको को सुरक्षा को लेकर जागरूक किया गया।
वहीं डी जी एम एस के महानिदेशक प्रभात कुमार ने कहा कि कोयला खनन में शून्य दुर्घटना को लेकर श्रमिको को जागरूक किया गया। बेहतर प्रदर्शन करने वाले श्रमिको और कोलियरी स्तर पर पुरस्कृत किया गया। ऐसे कार्यक्रम से सुरक्षा को लेकर जागरूकता बढ़ती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *