भूली. भूली शिवपुरी में रविदास आश्रम में रविदास विचार मंच ने योग प्रतियोगिता में जिला स्तरीय और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में रविदास आश्रम के बच्चो ने सफलता का परचम लहराया. सफल प्रतिभागियों को रविदास विचार मंच की ओर से उपहार व मेडल देकर सम्मानित किया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता रविदास विचार मंच के अध्यक्ष मोहन राम ने किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बीसीसीएल के तेतुलमारी कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी सुनील कुमार दास, विशिष्ट अतिथि राजेंद्र प्रसाद, नन्दलाल दास, नरेश पासवान, भोलू यादव, वीरेंद्र पासवान, उपस्थित हुए. अतिथियों का स्वागत मंच के महासचिव छोटू राम ने अंगवस्त्र देकर किया. कार्यक्रम का संचालन चंदन कुमार ने किया.

सम्मान पाने वालों में कुमारी माया, ऋतिका कुमारी, श्रेया कुमारी, सुमित कुमार, सुलोचना कुमारी, रोहन राज,
शिवांशु कुमार, नबीता कुमारी, सुमित कुमार मोदी, दुसतो देवी, सरिता देवी, दिया बाउरी, वर्षा बाउरी शामिल थी.

अपने सम्बोधन में बतौर मुख्य अतिथि सुनील कुमार दास ने कहा कि योग स्वस्थ जीवन का आधार है. जीवन में हर किसी को स्वस्थ रहने के लिए प्रतिदिन योग करना चाहिए. सभी सफल प्रतिभागी और योगी बच्चों को ढेरों बधाई.
मोहन राम ने कहा कि जीवन में लक्ष्य के प्रति कड़ी मेहनत और लगातार अभ्यास से सफलता मिलेगी, राजेंद्र दास ने कहा कि बच्चो को सही मर्गदर्शन और साधन मिले तो बच्चे राष्ट्रीय स्तर पर भी भूली का नाम रौशन करेंगे.
छोटू राम ने कहा कि योग के क्षेत्र में भाग लेने वाले रविदास आश्रम के बच्चो को आने वाले समय में साधन और सुविधा दोनों प्रदान किया जायेगा.
धन्यवाद ज्ञापन रामदेव दास ने किया. मौक़े पर सुरेश दास, अनिल कुमार, बबलू कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे.