भूली. भूली नगर प्रशासन के अधीन रिजनल हॉस्पिटल शाखा का जनता मजदूर संघ के क्षेत्रीय अध्यक्ष नरेश सिंह के अध्यक्षरा में कमिटी का पूनर्गठान किया गया. जिसमे विजय राम को अध्यक्ष और बिनोद सिंह को सचिव का दायित्व दिया गया. रामनयन चौहान और शिवराज कुमार पासवान को उपाध्यक्ष बनाया गया, राजेंद्र प्रसाद मण्डल और उपेंद्रनाथ तिवारी को सहसचिव का भार दिया गया. संगठन सचिव की जिम्मेदारी अजित कुमार और कोषाध्यक्ष अजित कुमार राम बनाये गए. अन्य को कार्यकारणी में स्थान दिया गया.
इस अवसर पर क्षेत्रीय सचिव प्रेम सिंह उपस्थित थे.
सचिवबका दायित्व मिलने पर बिनोद सिंह ने कहा कि रिजनल हॉस्पिटल में श्रमिकों के हित के लिए हमेशा कार्य करूँगा. रिजनल हॉस्पिटल में श्रमिकों से जुड़े कई मुद्दे हैँ जो लम्बे समय से लंबित है. रिजनल हॉस्पिटल में आम मरीजों के सुविधा को लेलर भी नितिगत तरीके से कार्य होगा ताकि मरीजों को बेहतर सुविधा और श्रमिकों को उनका हक़ और अधिकार मिले.
