मरीज के मौत पर सीएमसी हॉस्पिटल में परिजनों का हंगामा

Local

भूली. आठ लेन सडक पर स्थित सीएमसी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मरीज भरत पंडित के मौत के बाद परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया. मृतक भरत पंडित बरोरा बाघमारा का रहने वाला था और अपने ससुराल भूली बस्ती आया हुआ था. भरत पंडित को पिछले सप्ताह सडक दुर्घटना में घायल अवस्था में एसजेएस अस्पताल में भर्ती किया गया था. भरत पंडित की सास पिंकी देवी ने बेहतर इलाज के लिए सीएमसी हॉस्पिटल में भर्ती कराया. हॉस्पिटल प्रबंधन ने पहले दो लाख रुपया जमा करवा लिया था. जिसके बाद ज़ब मरीज को रिम्स ले जाने की बात हुई तो हॉस्पिटल प्रबंधन ने दो लाख रुपया और जमा करने को कहा. ज़ब परिजन इतना पैसा देने में असमर्थता जताई तब हॉस्पिटल प्रबंधन ने मरीज भरत पंडित को मृत बता दिया.
जिसके बाद भूली बस्ती के सेकड़ो लोग सीएमसी हॉस्पिटल पहुंचे और हंगमा कर मुवावजा की मांग किया.
हंगामा के बाद सीएमसी हॉस्पिटल प्रबंधन ने इलाज में खर्च हुए सत्तर हजार तूपया माफ किया और मुवावजा के तौर पर दो लाख रुपया दिया. जिसके बाद मामला शांत हुआ.
लोगों के हंगामा की खबर पर भूली पुलिस और धनबाद थाना की पुलिस पहुंची थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *