कांग्रेस पार्टी में जिलाध्यक्ष चयन को लेकर राय शुमारी

Local

भूली. भूली बी ब्लॉक विवाह भवन में कांग्रेस पार्टी का जिला अध्यक्ष चयन को लेकर पर्यवेक्षक दिनेश सिंह गुर्जर, अशोक चौधरी कार्यकर्ताओं से राय शुमारी की. अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र और पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया.
अनुपमा सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि कांग्रेस पार्टी के विचारधारा को जन जन तक पहुँचाना है.
दिनेश सिंह गुर्जर ने कहा कि पार्टी ने एक एक कार्यकर्ताओं को यह शक्ति दी है कि वह अपना जिलाध्यक्ष का चयन में भागीदार बने. शहर गांव तक का एक एक कार्यकर्त्ता महत्वपूर्ण है और उसका विचार जानना पार्टी हित में है. जिलाध्यक्ष के चयन में सभी का विचार लिया जा रहा है. कांग्रेस पार्टी को हर मोर्चा पर मजबूत कर राहुल गाँधी जी और खड़गे जी के हाथों को मजबूत करना है.


इस अवसर पर कई दावेदार भी शामिल हुए. नवनीत नीरज ने बताया कि 38 साल से पार्टी के लिए कार्य कर रहा हूं. पार्टी जिम्मेदारी देगी तो धनबाद में बेहतर ढंग से कार्य होगा.
रविन्द्र वर्मा ने भी जिलाध्यक्ष पद की दावेदारी की है. रविन्द्र वर्मा ने कहा कि कांग्रेस के विचारधारा को जन से जुड़ कर ही पहुंचाया जा सकता है. जनता से दूर रहकर कार्यकर्ताओं की उपेक्षा कर पार्टी को मजबूत नही किया जा सकता. शीर्ष नेतृत्व जिम्मेदारी दे तो पार्टी के विचारधारा के अनुरूप सभी को साथ लेकर कार्य करूँगा.
राय शुमारी में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ कई सामाजिक संस्था के प्रतिनिधियों ने बंद लिफाफा पर्यवेक्षक दिनेश सिंह गुर्जर को सौंपा.


मौक़े पर संतोष सिंह, राशिद रजा अंसारी, सीता राणा, नील कांत नंदन सिन्हा, मदन महतो, रविंद्र वर्मा, नवनीत नीरज, गंगा बाल्मीकि, अजय कुमार चौधरी उर्फ़ गुड्डू चौधरी, अरुण कुमार मंडल, दिनेश यादव, ब्रजेश सिंह, राजेंद्र वर्मा, सुनील पासवान, वीरेंद्र पासवान, शमशेर आलम, रूबी खातून, कविता धीवर, अजमेरी खातून, शाहिना बानो, आदि मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *