स्टडी सर्किल की शुरुवात में अभिनव कुमार का महत्वपूर्ण योगदान – जितेंद्र कुमार

Local

धनबाद. धनबाद जिले के कप्तान वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के द्वारा भूली थाना प्रभारी अभिनव कुमार को प्रोत्साहन पत्र मिला। धनबाद सिटी स्कूल बाई पास रोड पांडरपाला भूली में बीते दिनों स्टडी सर्किल की शुरूआत हुई थी जिसमें गरीब बच्चों के लिए विशेष व्यवस्था शिक्षा के लिए माप दंड तैयार की गई थी। जिसमें भूली थाना प्रभारी अभिनव कुमार की काफी योगदान थी साथ ही अभिनव कुमार स्टूडेंट के लिए क्लास भी लेने की बाते कहीं थी। जितेंद्र कुमार समाज सेवक ने अभिनव कुमार के इस एफर्ट की सराहना करते हुए कहा कि की बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था बहाल करने में अभिनव सर एक कड़ी है साथ ही इस प्रयास से समाज में एक अच्छा संदेश जाएगा। आज जरूरत है हम सभी मिलकर गंभीरतापूर्वक विचार कर शिक्षा को बढ़ावा देते हुए रोड मैप तैयार कर हर मोहल्ले में ऐसी व्यवस्था बहाल करें।
मिशन एजुकेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष एजाज अली को मजबूती से शिक्षा के छेत्र में कार्य करने के लिए कृतसंकल्पित है इस भाव के लिए भाई कभी न रुकना कभी न डिगना बस चलते रहना चलते रहना। इस भाव के लिए बैंक मोड़ इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार, डीडीसी सदाकत आलम, सिटी एसपी ऋतिक श्रीवास्तव, रूरल एसपी चौधरी सर, नौशाद आलम के साथ प्रबुद्ध लोगों, स्टूडेंट्स, प्रेस मीडिया बंधु गण, आम जनता गण जो इस नेक कार्य में शामिल होते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *