हम डरने और झुकने वाले नही, प्रदूषण पर आर पर लड़ाई – सचिन महतो
कतरास। कतरास के भेलाटांड़ में टाटा सिजुआ के ट्रांसपोर्टिंग को आजसू पार्टी ने अनिश्चितकालीन चक्का जाम कर दिया। सोमवार को सांसद प्रतिनिधि सचिन महतो के नेतृत्व में सैकड़ों समर्थकों के साथ प्रदूषण के खिलाफ चक्का जाम आंदोलन किया गया। टाटा के ट्रांसपोर्टिंग में चल रहे वाहनों को पूर्ण रूप से रोक दिया।
सांसद प्रतिनिधि सचिन महतो ने कहा कि टाटा सिजुआ प्रबंधक को कई बाद प्रदूषण पर रोक लगाने की मांग की। लेकिन प्रबंधन की ओर से कोई पहल नहीं किया गया। 2022 और 2023 में कई बार पत्राचार के माध्यम से मुख्य सड़क पर फैल रहे प्रदूषण को लेकर प्रबंधन को अवगत कराया गया। लेकिन प्रबंधन ने कोई सुध नहीं लिया। प्रदूषण रोकने को लेकर न तो कोई वार्ता की गई और न हीं कोई उपाय किया गया।
सचिन महतो ने कहा कि आम लोगों का अधिकार है जिसमे कोई भी कंपनी अपने आस पास के क्षेत्र के निवासियों को सड़क पानी स्वास्थ्य शिक्षा जैसी मूलभूत सहूलियतें उपलब्ध कराए। लेकिन प्रबंधन आम लोगों को सुविधा देने के बजाय लोगों को प्रदूषण से बीमार कर रहा है।
सचिन महतो ने कहा कि जब तक टाटा प्रबंधन वार्ता नही करती है और प्रदूषण पर रोक लगाने के उपायों पर सहमति नहीं जताती है तब तक चक्का जाम आंदोलन अनिश्चितकाल तक चलेगी। आजसू पार्टी किसी से डरने और झुकने वाली पार्टी नही है। आम जनता के हक और अधिकार रक्षा के लिए हमेशा तैयार रहती है। जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती आंदोलन जारी रहेगा।