कतरास। बाघमारा के रंगूनी पंचायत की उप मुखिया रूक्मणी देवी ने मुख्यमंत्री के महत्वकांक्षी योजना अबुआ आवास योजना को लेकर आपत्ति जताई है। रूक्मणी देवी ने बताया कि रंगुनी पंचायत में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में अबुआ आवास योजना की करीब 650 आवेदन प्राप्त किया था। जिसमे 365 लाभुकों का नाम का लिस्ट भेजा गया। ओबीसी के 218 लाभुक, जेनरल के 16 लाभुक, एस एस के 93 और एसटी के 38 लाभुकों का नाम लिस्ट में शामिल किया हुआ है।
रूक्मणी देवी ने लिस्ट में जातिगत गलती पर आपत्ति जताते हुए कहा कि कई लाभार्थियों का जाति बदल दिया गया है। ओबीसी के लाभार्थी को एससी जाति का बता दिया गया है तो एससी के लाभार्थी को ओबीसी का बताया गया है। ऐसी त्रुटिपूर्ण लिस्ट से भविष्य में लाभार्थियों को अबुआ आवास योजना का लाभ लेने में परेशानी होगी। इस गलती को अविलंब सुधारा जाए और इसकी व्यापक निष्पक्ष जांच हो कि लाभार्थियों का जाति कैसे बदला गया। क्या लाभार्थियों को लाभ से वंचित रखने के लिए जानबूझ कर ऐसी गलती की गई है।
रूक्मणी देवी ने कहा कि लिस्ट में जाति संबंधी गलती को जल्द ठीक किया जाय और अबुआ आवास योजना का लाभ लाभार्थियों को जल्द दिया जाय।
