भूली. भूली सूर्यपुरी के कुश भवन में बिहार के लेलिन बाबू जगदेव प्रसाद का 50 वां शहादत दिवस मनाया गया. कार्यक्रम का आयोजन कुशवाहा समाज के बैनर तले किया गया. इस अवसर पर बाबू जगदेव प्रसाद के तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया गया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता रामाशीष प्रसाद ने की और संचालन डॉ बालेश्वर प्रसाद कुशवाहा ने किया.
वक्ताओं ने बाबू जगदेव प्रसाद के संघर्ष और जीवन चरित्र पर विचार रखा.

रामाशीष प्रसाद ने कहा कि बाबू जगदेव प्रसाद ने सामाजिक भेदभाव को लेलर संघर्ष किया और पीड़ित शोषित समाज के उत्थान और अधिकार के लिए शोषित समाज को जगाने का काम किया. और उनके कार्यों से घबरा कर उनकी हत्या करवा दी गई. हमें बाबू जगदेव प्रसाद के विचारों से प्रेरणा लेने की जरुरत है.
डॉ बालेश्वर प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि बाबू जगदेव प्रसाद ने नारा दिया जिसकी जितनी भागीदारी उतनी उसकी हिस्सेदारी. अपने हक़ और अधिकार के लिए संघर्ष करने का जो जज्बा बाबू जगदेव प्रसाद में था उसे आज भी समाज में शोषित पीड़ित समाज केअधिकार के लिए लड़ने की जरुरत है. शिक्षा को हथियार बनाने और समाज को संगठित होने के संदेश को अपनाने की जरुरत शोषित पीड़ित समाज को है.
मौक़े पर श्रीनिवास प्रसाद, उपेंद्र प्रसाद, संजय कुमार दास, नन्द किशोर सिंह, शशि भूषण महतो, संजय कुमार, रामनारायण सिंह, विमलेश सिंह, ओम प्रकाश महतो, विशाल कुमार महतो, आनंद कुमार सिंह, प्रियव्रत सिंह, संजय प्रसाद, मनोज प्रसाद, प्रभु कुशवाहा, रामायण सिंह, विश्वजीत प्रभाकर, राजेश कुमार सिंह, भरत सिंह, प्रभु सिंह, घनश्याम प्रसाद, संतोष कुमार साहू, अनिल कुमार सिन्हा, सुभाष कोयरी आदि मौजूद थे.