@ विजय कुमार
एजेंट के साथ मारपीट का आरोप
असंगठित मजदूरों ने लगाया एजेंट पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप
मामला बीसीसीएल के तेतुलमारी कोलयरी का
बाघमारा. बीसीसीएल के एरिया 5 अंतर्गत तेतुलमारी कोलयरी में उस वक्त अफरा तफरी का माहौल बन गया जब तेतुलमारी कोलयरी के कार्यालय में सौ से अधिक की संख्या में असंगठित मजदूर तेतुलमारी कांटा घर में कोयला डंप करने की मांग को लेकर पहुंच गए. असंगठित मजदूर आक्रोशित थे कि प्रबंधन जान बुझ कर कांटा घर में कोयला डंप नही कर रहा है जिससे उनके सामने बेरोजगारी की स्थिति उत्पन्न हो गई है.
असंगठित मजदूर मनोज मल्लाह के नेतृत्व में कोलयरी कार्यालय गए थे और एजेंट सुनील कुमार दास से मांग कर रहे थे. इस बीच दोनों ओर से बहस हुई ओर एक दूसरे पर आरोप लगाया.
एजेंट सुनील कुमार दास ने बताया कि मनोज मल्लाह के नेतृत्व में सौ से ज्यादा संख्या में असंगठित मजदूर के साथ उनके कार्यालय में घुस गया और उनके साथ मारपीट करने लगा. सहकर्मियों ने उनकी जान बचाई. जिसके बाद स्थानीय पुलिस को सुचना दी.
एजेंट सुनील कुमार दास के सुचना पर तेतुलमारी पुलिस ने मनोज मल्लाह को हिरासत में लेकर तेतुलमारी थाना ले आई.
वही असंगठित मजदूर के सचिव फेंकू निषाद ने बताया कि असंगठित मजदूर तेतुलमारी कोलयरी कार्यालय में तेतुलमारी कांटा घर में कोयला डंप करने की मांग करने गए थे. जहाँ एजेंट ने अभद्र व्यवहार किया. महिला मजदूर के साथ धक्का मुक्की की. एजेंट मनमानी तरीके से कांटा घर में कोयला डंप नही करवा कर अन्य स्थान पर कोयला डंप करवा रहा है जिससे सेकड़ो असंगठित मजदूरों के सामने बेरोजगारी की समस्या उत्पन्न हो गई है.
फेंकू निषाद ने प्रशासन से मांग किया कि महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करने को लेकर कार्यवाई की जाय.
दोनों पक्ष लिखित आवेदन देने की तैयारी में है. फिलहाल किसी भी पक्ष ने प्रशासन को लिखित आवेदन नही दिया है.
मनोज मल्लाह को मुक्त कराने को लेकर सेकड़ो की संख्या में असंगठित मजदूर तेतुलमारी थाना कर सामने डटे हुए हैँ.