कतरास। बी सी सी एल के ईस्ट बसुरिया कोलियरी अंतर्गत खेमका आउटसोर्सिंग कंपनी के प्रोजेक्ट से पीट वाटर सप्लाई में लगा मोटर का चालीस फिट केबल, तांबा का प्लेट चोरी होने से ईस्ट बसुरिया के करीब पांच हजार आबादी को पानी नहीं मिला। केबल चोरी की सूचना कर्मियों द्वारा ईस्ट बसुरिया प्रबंधक को दिया गया। जिसके बाद अधिकारी और सी आई एस एफ जवानों ने चोरी की घटना स्थल का मुआयना किया। केबल चोरी की लिखित शिकायत ईस्ट बसुरिया पुलिस से नही किया गया है। मोटर चालू करने का कार्य किया जा रहा है। ईस्ट बसुरिया चार नंबर, पांच नंबर के लोगों को बुधवार को पिट वाटर सप्लाई संभव हो सकेगा।
