कतरास। कतरास के जोगता 11 नंबर के ग्रामीणों को पुनर्वास योजना का लाभ एवं मुआवजा सहित रोजगार की मांग को लेकर मंगलवार को राजत नेता झारखंड प्रदेश महासचिव सुखदेव विद्रोही के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में ग्रामीण बी सी सी एल कार्यालय के मुख्य गेट पर जमा हुए और नाराबाजी की। इसके बाद क्षेत्रीय महाप्रबंधक अनुप कुमार राय के साथ राजद नेता सुखदेव विद्रोही व अन्य ग्रामीणों के साथ सभागार में घंटो वार्ता चली। वार्ता में मुख्य रूप से जोगता 11 नंबर के विस्थापित ग्रामीणों को मुवावजा और नियोजन देने की मांग रखी गई। प्रबंधक द्वारा मांगों पर नियमसमत कार्यवाई करने का आश्वासन दिया।
वार्ता में राजद के जिला अध्यक्ष तारकेश्वर यादव , महानगर अध्यक्ष मुमताज कुरैशी, मुस्तफा अंसारी, रवि विद्रोही मांझी, तुलसी दास, दीपक भुईयां, कुंदन लोहा सिंह, विक्की भुईयां, राजन भुईयां , भुवनेश्वर बाउरी , प्रवेश भुईयां, बबलू,उषा देवी ,जयंती देवी, रेशमी देवी ,लक्ष्मी देवी , शारदा देवी, पिंकी देवी, पारो देवी, शकुंवा देवी, रूबी देवी, कुंती देवी, रंधावा देवी ,आदि शामिल थे।
