धनबाद। भारतीय जनता युवा मोर्चा भूली मंडल अध्यक्ष सूरज कुमार पासवान ने मंगलवार को निवर्तमान मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल से मुलाकात की। सूरज कुमार पासवान ने बताया की मुलाकात के दौरान धनबाद की राजनीति पर चर्चा हुई। पार्टी में युवाओं की भूमिका और आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई। श्री अग्रवाल से पार्टी की मजबूती और धनबाद लोकसभा में भाजपा की जीत को लेकर पार्टी के दिशा निर्देश पर कार्य करने और पार्टी की मजबूती में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर कार्य करने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के गारंटी युक्त योजना को जनता के बीच ले जाने को लेकर दिशा निर्देश मिला।
श्री अग्रवाल के राजनीतिक अनुभव और उनके विचारों के सानिध्य में धनबाद लोकसभा में भारी जीत को लेकर नई ऊर्जा के साथ काम करने और पार्टी के मजबूती को लेकर नई जोश के साथ भाजयुमो के कार्यकर्ता काम करेंगे।
