डीजीएमएस के फरमान का ट्रेड यूनियन ने किया विरोध

Local

@ विजय कुमार

बीसीसीएल प्रबंधन और ट्रेड यूनियन के बीच महाप्रबंधक कार्यलय में वार्ता

एरिया 4 के सभी आउटसोर्सिंग को किया गया था बंद

माँ अम्बे में हुई हादसा में 6 मजदूर मरे थे

बाघमारा. बीसीसीएल के एरिया 4 अंतर्गत रामकनाली में संचालित आउटसोर्सिंग कम्पनी माँ अम्बे में लैंड स्लैडिंग में 6 मजदूरों के मौत के बाद डी जी एम एस धनबाद ने एरिया 4 अंतर्गत सभी चार आउटसोर्सिंग कम्पनी द्वारा कोयला खनन कार्य को बंद करने का निर्देश दिया था.
डी जी एम एस धनबाद के आदेश के बाद एरिया 4 अंतर्गत ट्रेड यूनियन के प्रतिनिधियों ने विरोध जताया. जिसमें माँ अम्बे में हादसा के कारण कार्य को बंद किया गया लेकिन जहाँ हादसा नही हुआ वाहन कार्य बंद करना समझ के परे है.
ट्रेड यूनियन के विरोध के बाद बुधवार को एरिया 4 के महाप्रबंधक कार्यालय में महाप्रबंधक राजकुमार अगरवल और ट्रेड यूनियन के प्रतिनिधियों के बीच वार्ता हुई. जिसमें मांग किया गया कि माँ अम्बे में हादसा हुआ कार्य बंद होना चाहिए ना कि जहाँ हादसा नही हुआ उसका कार्य बंद हो.
ट्रेड यूनियन के मांग पर प्रबंधन ने सकारात्मक पहल करते हुए सहमति जताई कि एरिया 4 अंतर्गत संचालित चार आउटसोर्सिंग कम्पनी में माँ अम्बे को छोड़ कर शेष आउटसोर्सिंग का कार्य चालू करा दिया जायेगा. और सुरक्षा मनको को लेकर जाँच की जाएगी.
वार्ता में प्रबंधक उमंग ठक्कर, विपिन राय, सुनील महतो, मोहम्मद कलीम, हरेंद्र सिंह, छोटू बाबू, उमेश चौधरी, अवधेश कुमार, संतोष मिश्रा, श्रीचंद महतो, अशोक कुमार आदि शमील थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *