हिंदी दिवस पर विशेष
हिंदी है हिंदोस्ता हमारा। हिंदी देश की जान है शान है पहचान है। हिंदी बिन जीवन अधूरा। आओ हम सब मिलकर हिंदी के महत्व को लोगो को बताने का काम करें।। अतीत काल से हिंदी भारत की सभ्यता और संस्कृति को दर्शाता है पहचान दिलाता है। आज जरूरत है हिंदी की अनिवार्यता को बरकरार रखते हुए सबल और विकसित भारत बनाने में अपनी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। भारत लोकतांत्रिक देश है जिसमें सभी धर्मों के लोग वर्षों से रह रहे हैं परंतु आज जरूरत है और ज्यादा हिंदी को प्रचलित करें पश्चिमी सभ्यता से हटकर हिंदी के महत्व को बतलावे। भारत सरकार के सभी विभागों में हिंदी की अनिवार्यता को बरकरार रखते हुए बढ़ावा देने का काम करें।