कतरास। ईस्ट बसुरिया ओ पी क्षेत्र अंतर्गत धनबाद गया रेल खंड के पोल संख्या 275/एफ 23 के समीप करीब 59 वर्षीय वकील कच्छप की ट्रेन के चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। हादसा किस ट्रेन से हुआ इसका पता नही चल सका है। शव मिलने की सूचना पर रेल पुलिस और ईस्ट बसुरिया ओ पी पुलिस मौके पर पहुंची। शव की शिनाख्त भूली डी ब्लॉक सेक्टर 4 निवासी वकील कच्छप के रूप में हुई। वकील कच्छप बी सी सी एल के एरिया 6 अंतर्गत कुसुंडा कोलियरी में कार्यरत था। और कुछ समय से डिप्रेशन में था। वकील कच्छप का दो पुत्र व एक पुत्री है।
वकील कच्छप के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया गया है।
शव की पहचान नहीं हो सकी है। घटना में दांया हाथ कट कर अलग हो गया और चेहरा पूरी तरह बिगड़ गया था। युवक ने लाल रंग का टीशर्ट और ट्राउजर पहने हुए था।
