दुनिया की सबसे समृद्ध भाषा हिंदी – सविता कुमारी

Local


धनबाद. 14 सितम्बर को हिंदी दिवस विश्व के लगभग 65 देशों में मनाया गया. हिंदी दिवस को लेकर सामाजिक कार्यकर्त्ता सविता कुमारी ने कहा कि हिंदी विश्व की सबसे समृद्ध भाषा है. हिंदी की जननी संस्कृत है. देश में 44 फीसदी लोग हिंदी का प्रथम बोली के रूप में प्रयोग करते हैँ और करीब 57 फीसदी तक वैसे लोग जो हिंदी भाषा का उपयोग दूसरे तीसरे भाषा के रूप में करते हैँ.
हिंदी दिवस पर हिंदी भाषा को सुलभ बनाने सामान्य जीवन के साथ कार्यालय स्तर पर हिंदी भाषा का उपयोग बढ़ाने, हिंदी को समृद्ध करने को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. यह इसलिए भी जरुरी है कि आम लोग जो हिंदी भाषा बोलते हैं, समझते हैँ उनकी भाषा में अगर काम हो तो विकास की गति भी तेज होगी.
हिंदी भाषा को लेकर आधुनिक समय में अंग्रेजी भाषा से तुलना और मानसिक रूप से दबाव के कारण, शिक्षा में अंग्रेजी का प्रभाव और नौकरी में अंग्रेजी की अनिवार्यता हिंदी की पहुँच और प्रभाव को कम नही कर सकता. हिंदी बोलने वालों की संख्या सबसे अधिक है और आम जीवन में इसकी स्वीकार्यता लगभग सभी क्षेत्रों में बनी हुई है.
हिंदी दिवस पर आइये हिंदी को अपनाने और हिंदी भाषा पर गर्व करें. आप सभी को हिंदी दिवस की ढेरों शुभकामना.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *