भूली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75 वां जन्मदिवस के उपलक्ष्य में भाजपा द्वारा सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है. शनिवार को भूली में भूली मंडल अध्यक्ष सूरज कुमार पासवान के नेतृत्व में सेवा सप्ताह के अवसर पर भूली सी ब्लॉक रोड स्थित माँ शीतला मंदिर के समीप वृक्षारोपण किया गया.
इस अवसर पर भाजपा नेता सह समाजसेवी सुमेश कुमार साव उर्फ़ गामा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर वृक्षारोपण किया गया. जैसे फलदार वृक्ष समय के साथ फल का उपहार देता है वैसे ही मोदी जी के नेतृत्व में राष्ट्र मजबूत हो रहा और आने वाले लम्बे समय तक देश को इसका लाभ मिलता रहेगा.
सूरज कुमार पासवान ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा ऊर्जावान रहें और उनका नेतृत्व राष्ट्र निर्माण और शक्ति के रूप में सदैव मिलता रहे. शनिवार को फलदार वृक्षारोपण किया गया.
सूरज कुमार पासवान ने रविवार को धनबाद में आयोजित नमो दौड़ के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए युवाओं से अपील किया और कार्यक्रम को सफल बनाने का आग्रह किया.
मौक़े पर मिथलेश सिंह, मनमोहन सिंह, जितेन्द्र चौहान, ईश्वरी नारायण सिंह, चंदन कुमार, आनंद सिन्हा, रमन कुमार पाण्डेय, आर एन सिंह, हर्ष पाण्डेय, भोलू आदि मौजूद थे.
