विजय कुमार
कतरास. सरस्वती पूजा शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर कतरास थाना प्रांगण में शनिवार को शांति समिति की बैठक की गई. बैठक की अध्यक्षता कतरास थाना के प्रशिक्षु डीएसपी प्रदीप कुमार ने जबकि संचालन राकेश रंजन उर्फ चुन्ना ने की. बैठक में समिति के सदस्यों ने शांतिपूर्ण माहौल में पर्व मनाने का निर्णय लिया.।

बैठक में कतरास थाना के एसआई दिलीप टुडू, विक्की कुमार, सुरेंद्र प्रसाद वर्मा, पूर्व पार्षद हरिप्रसाद अग्रवाल, रणधीर ठाकुर, कतरास चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव मनोज गुप्ता, कतरास बाजार चैंबर के अध्यक्ष उदय वर्मा,मासूम खान,राजेश स्वर्णकर,कमलेश सिंह, रामबचन पासवान, मुन्ना सिद्दीकी,एतराम कुरेशी, बलवीर सिंह, कुंदन सिंह,मुकेश भट्ट, पंकज सिंह, जियाउल हक, रॉबिन पाल, प्रभात मिश्रा, प्रिंस शर्मा, बमबम शर्मा,रघुनाथ हजारी, दिलीप दसौंधी,आनंदी यादव, एनुअल हक, नईम अंसारी,फिरोज रजा,बबलू बर्मन, मो अफसर उर्फ छोटू आदि उपस्थित थे.