सरस्वती पूजा में अशांति फैलने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा – उपेंद्र कुमार

Local

कतरास । सरस्वती पूजा को लेकर ईस्ट बसुरिया ओपी में शांति समिति की बैठक प्रभारी उपेंद्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए ओपी प्रभारी उपेंद्र कुमार ने कहा कि डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध है, यदि कोई पूजा कमिटी डीजे का प्रयोग करते हुए पाया गया तो डीजे को जप्त करते हुए पूजा कमिटी के साथ – साथ डीजे के मालिक के विरुद्ध भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही पूजा कमिटी से थाना में आवेदन देते हुए पूजा कमिटी के अध्यक्ष, सचिव सहित सभी सदस्यों का नाम पता के साथ मोबाइल नंबर थाना में उपलब्ध कराने को कहा है। आगे ओपी प्रभारी उपेंद्र कुमार ने कहा की पूजा स्थान के आसपास यदि कोई व्यक्ति शराब के नशे में पाए जायेंगे तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। विसर्जन आगामी 16 फरवरी के संध्या चार बजे तक हर हाल में कर लेना है। अन्त में क्षेत्रवासियों से शांति पूर्ण तरीके से सरस्वती पूजा मनाने का अपील करते हुए कहा की पूजा को पूजा की तरह करें इसे मनोरंजन का पर्व न समझें। इस पूजा में अशांति फैलने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
मौके पर पूर्व मुखिया ब्रह्मदेव यादव, लक्ष्मण पासवान,पप्पू साव,जितेंद्र नाथ महतो,गणेश रवानी, शिंकू पाण्डेय, राजू रजक आदि मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *