कतरास। नगरी कला उत्तर पंचायत में मॉडर्न क्लब के तत्वाधान में त्रिदिवसीय दिवरात्री क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य समापन किया गया। टूर्नामेंट में 32 टीम ने भाग लिया। फाइनल मैच जय मां काली ताजगंज और जय हिंद क्लब पाटामहुल के बीच खेला गया। जिसमे जय हिंद क्लब ने निर्धारित ओवर में 51 रन का स्कोर किया जिसका पीछा करते हुए जय मां काली राजगंज 40 रन ही बना सकी।
मैन ऑफ द मैच उत्सव गोप को दिया गया और मैन ऑफ द सीरीज विशु कुमार को दिया गया।
नगरी कला उत्तर पंचायत के मुखिया राजेंद्र कुमार महतो उर्फ रिंकू महतो ने विजेता और अप विजेता टीम के कप्तान को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

रिंकू महतो ने मौके पर कहा कि मॉडर्न क्लब नगरी कला उत्तर पंचायत के सदस्यों द्वारा आयोजित दिवरात्रि क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन काफी सराहनीय पहल है। जिसमे खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला। खेल को सिर्फ प्रतियोगिता kr लिहाज से नही देखना चाहिए बल्कि खेल भावना से खेलना चाहिए। किसी भी खेल को खेल भावना से खेलने में शारीरिक और मानसिक शक्ति बढ़ती है और खेल के क्षेत्र में भी बेहतर विकल्प केरियर निर्माण का भी हो सकता है। ऐसे आयोजन से युवाओं को बेहतर मार्गदर्शन मिलता है।
मौके पर बासुदेव महतो, गौतम महतो, दीपक महतो, मुकेश महतो, किशोर महतो, धनंजय महतो, आर्यन महतो, विशाल महतो आदि मौजूद थे।