कांग्रेस की विचारधारा ही जन कल्याण की नीति निर्धारण कर सकती है – सीता राणा

Local Politics

जानकी देवी व रिंकू कुमारी के संयुक्त तत्वावधान में किया गया बैठक

धनबाद। धनबाद प्रखंड महिला कांग्रेस कमिटी की अध्यक्ष जानकी देवी और केंदुआ नगर महिला कांग्रेस कमिटी की अध्यक्ष रिंकू कुमारी के संयुक्त तत्वाधान में धनबाद नगर निगम के वार्ड संख्या 10, 13 12 क्षेत्र में जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष सीता राणा मौजूद रही और जगह जगह महिलाओं के समूह के साथ बैठक की और कांग्रेस की विचारधारा से अवगत कराया।
सीता राणा ने मौके पर कहा कि कांग्रेस पार्टी ही एकमात्र पार्टी है जो जन कल्याण की नीति निर्धारण कर सकता है। आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मजबूत करना है। वर्तमान में भाजपा सरकार रोजी रोटी के सवाल को धर्म के आड़ में छुपाने , झूठ बोलने और गलत आंकड़ों के सहारे विकास का महिमा मंडन कर रही है जबकि आम आदमी महंगाई से त्रस्त है, युवा बेरोजगार है, महिलाएं सुरक्षित नही है, सच बोलने वाला को जेल में ठूंस दिया जा रहा है। ऐसी निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकना है जो रोजगार न दे सके, सुरक्षा न दे सके, शिक्षा और स्वास्थ्य न दे सके।


वहीं जानकी देवी ने कहा कि पुटकी क्षेत्र में कई वार्ड में महिलाओं के साथ बैठक आयोजित की गई थी। इस दौरान जरूरतमंदों के बीच जिलाध्यक्ष सीता राणा जी के करकमलों से साड़ी का वितरण भी किया गया।
मौके पर जानकी देवी, रिंकू कुमारी मीना देवी ने भी अपना वक्तव्य साझा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *