पुलिस और ग्रामीणों ने बरता सयम – सुखदेव विद्रोही

Local

भारी वाहनों के रफ्तार पर लगे रोक, मृतक के परिजन को मिले उचित मुवाबजा – सुखदेव विद्रोही

रवि भुइयां का शांतिपूर्ण दाह संस्कार लिलॉरी शमशान घाट में किया गया

कतरास। कतरास के कनकनी का रहने वाला रवि भुइयां की लोयाबाद में सड़क हादसे में मौत के बाद स्थानीय ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए लोयाबाद से कनकनी तक पुलिस बल तैनात किया गया था। रवि भुइयां के पोस्टमार्टम के बाद शव कनकनी पहुंचा। शव पहुंचते ही पूरा क्षेत्र शोकाकुल हो गया। तनाव की स्थिति को देखते हुए पुरे क्षेत्र में पुलिस बल तैनात किया गया था। रवि भुइयां का अंतिम संस्कार लिलोरी शमशान घाट कतरास में किया गया।
आपको बता दें कि रवि भुइयां का सड़क हादसे में एक ट्रक के चपेट में आने से मौत हो गई थी। जिसके विरोध में लोगों ने टायर जला कर पहले सड़क मार्ग को अवरूद्ध किया और फिर चालक को सौंपने की बात पर पुलिस द्वारा बल प्रयोग से उत्तेजित ग्रामीणों ने पुलिस थाना पर पथराव कर दिया था। जिससे स्थिति बिगड़ गई थी। जिसे शांत करने में कई थानों के पुलिस बल का सहयोग लेना पड़ा था।
पोस्टमार्टम के बाद रवि भुइयां का शव कनकनी आने के बाद स्थिति ना बिगड़े इसके लिए पूरे क्षेत्र में सुरक्षा को देखते हुए पुलिस बल तैनात की गई थी।
राजद नेता सुखदेव विद्रोही ने कहा कि हादसा दुखद है, घटना से ग्रामीणों में आक्रोश भी है एक घर का चिराग बुझ गया। रवि फिर लौट कर नहीं आयेगा। ग्रामीणों को भी समझाया गया। पुलिस ने भी संयम से काम लिया। मंगलवार को जरूर स्थिति बिगड़ी थी। लेकिन बुधवार को शांति बनाए रखने के लिए ग्रामीणों और पुलिस दोनो ओर से सूझबूझ। दिखाया गया।
सुखदेव विद्रोही ने कहा कि हमारी मांग है कि भारी वाहनों के रफ्तार पर अंकुश लगाया जाय और मृतक के परिजनों को उचित मुवाबजा सरकार दे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *