शारदीय नवरात्रि विशेष
माँ दुर्गा असत्य पर जीत और अन्याय पर न्याय की जीत का प्रतिक हैँ. मानव जीवन में आस्था और धर्म मानव को संगठित करने अन्याय के विरोध में खड़े होने की शक्ति देता है. आस्था मजबूत हो तो जीवन की परेशानियों से लड़ा जा सकता है. आस्था मजबूत हो तो अन्याय और असत्य के खिलाफ की लड़ाई जीती जा सकती है. नवरात्र वह समय भी है जिसे महिला शक्ति और सम्मान से जोड़ कर देखा जाता है. कन्या पूजन का विधान हमें धार्मिक और सामाजिक महत्त्व को दर्शाता है.
वर्तमान में महिला शक्ति हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैँ. अपनी प्रतिभा का दम दिखा रही हैँ. वही एक काला स्याह पक्ष भी है जहाँ निरक्षरता अंध विश्वास, आर्थिक पिछड़ापन, हिंसा, उत्पीड़न की लम्बी कहानी भी है. जो महिलाओं के विकास में सबसे बड़ी बाधा है.
नवरात्रि के पावन अवसर पर आइये महिलाओं के सम्मान उनके विकास और शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार पर मंथन हो ऐसी प्रार्थना करें.
नवरात्रि के पावन अवसर पर आप सभी को ढेरों शुभकामनायें. आपका जीवन सुख शांति समृद्धि से परिपूर्ण हो, माँ दुर्गा का आशीर्वाद सदैव आप पर बनी रहे.
