आरोपी बीसीसीएल कर्मी
नाबालिक बच्चों से करता था अश्लील हरकत
बुधवार रात घटना सामने आने पर आक्रोशित लोगों ने कर दी पिटाई
आरोपी को भूली पुलिस ने लिया हिरासत में
गुरुवार को आरोपी को भेजा गया जेल
भूली। नाबालिक बच्चों से अश्लील हरकत करने के आरोप में भूली पुलिस ने रमेश सिंह नामक व्यक्ति को गुरुवार को जेल भेज दिया। रमेश सिंह भूली ए ब्लॉक आवास संख्या 110 में अपने पूरे परिवार के साथ रहता है और 99 कोयलांचल में एक आवास रखा हुआ है। नाबालिक बच्चे को 99 कोयलांचल वाले आवास पर चलने का प्रलोभन दे रहा था। आरोपी रमेश सिंह बीसीसीएल के एरिया 5 अंतर्गत तेतुलमारी कोलियरी में कलर्क के पद पर कार्यरत है।
रमेश सिंह पर पीड़ित बच्चे ने अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है और जब बच्चे ने अपने अभिभावक को इसकी जानकारी दी तो पहले परिजनों ने रमेश सिंह का विरोध किया। जिसके बाद अन्य एक बच्चे ने भी रमेश सिंह द्वारा अश्लील हरकत करने की बात कही। जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने रमेश सिंह के साथ मारपीट किया। और भूली पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद भूली पुलिस ने आरोपी रमेश सिंह को हिरासत में ले लिया।
भूली ओ पी प्रभारी अभिनव कुमार ने पीड़ित के आवेदन पर भौतिक निरीक्षण किया और जांच करने के बाद रमेश सिंह को पोस्को एक्ट में न्यायिक हिरासत में भेज भेज दिया।
भूली ओ पी प्रभारी अभिनव कुमार ने बताया कि पीड़ित के बयान पर जांच किया गया। आरोपी पर एक से अधिक नाबालिक बच्चों के साथ अश्लील हरकत करने का आरोप है। जो साक्ष्य मिला है उससे स्पष्ट है कि आरोपी आदतन नाबालिक बच्चों से अश्लील हरकत करता था।
घटना के बाद भूली ओ पी में आक्रोशित लोगों की लगी भीड़
नाबालिक बच्चों से अश्लील हरकत करने की घटना के बाद भूली ओ पी में आक्रोशित लोगों के साथ सामाजिक संगठन और समाजसेवी पहुंचे और आरोपी को कड़ी सजा की मांग किया। समाजसेवी मुकेश लाल यादव, पूर्व पार्षद अशोक यादव कैलाश गुप्ता भी भूली ओ पी पहुंचे और आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग की।