केंद्र सरकार की विफलता के कारण अर्थव्यवस्था चौपट हुई – ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह

Local Politics

धनबाद। अखिल भारतीय इंटक के सचिव व झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष प्रदेश अनुशासन समिति के अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा की देश के किसान संगठनों,अन्नदाताओं के द्वारा आयोजित भारत बंद एवं विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे मजदूरों का बंद सफल रहा!
आगे श्री सिंह ने कहा कि किसानों का यह राष्ट्रव्यापी बैंड कृषि उत्पादों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी बेरोजगारी एवं केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ है किसान संगठनों ने समाज के सभी वर्गों छात्र युवा महिला पेंशनधारी छोटे व्यापारियों ट्रक संचालकों पत्रकारों एवं सांस्कृतिक आंदोलनकारी से राष्ट्रीय स्तर पर आम जनों के जीविका से जुड़े मुद्दों को लेकर इस आंदोलन का आह्वान किया गया!
आगे श्री सिंह ने कहा कि 2017 में, जब चुनावी बांड योजना को वित्त विधेयक के रूप में पेश किया गया था, तो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस सबसे पहले इसकी अपारदर्शी, अलोकतांत्रिक और हानिकारक प्रकृति की स्पष्ट रूप से निंदा की थी। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस इस कुटिल चाल के खिलाफ संसद के भीतर और बाहर अपनी लड़ाई में अटल रही है।
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस मोदी सरकार की इस “काला धन रूपांतरण” योजना को “असंवैधानिक” मानते हुए आज के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करती हैं।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी द्वारा सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के आलोक में चुनावी बांड के माध्यम से भाजपा के बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार को उजागर करते हुए कांग्रेस पार्टी ने आज देश के सभी राज्यों और जिला मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन किया।
आगे श्री सिंह ने कहा कि मोदी सरकार सभी मोर्चे पर विफल रही है मोदी सरकार की विफलता के कारण देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है,लोग आर्थिक संकटों से जूझ रही है महंगाई और बेरोजगारी चरम सीमा पर है, देश की किसान मजदूर गरीब और बेरोजगार त्रस्त है इसके बावजूद मोदी सरकार मुकदर्शक बनी हुई है,देश की जनता मोदी सरकार के चाल,चेहरा और चरित्र को समझ चुकी है,कांग्रेस के प्रति लोगों का विश्वास जगा है और 2024 के लोकसभा चुनाव में देश की जनता मोदी सरकार को मुंहतोड़ जवाब देने का काम करेंगी!
आगे श्री सिंह ने कहा कि देश की किसान संगठन अन्नदाताओं एवं मजदूरों द्वारा किया गया भारत बंद सफल रहा और इस बंदी में उन्होंने चट्टानी एकता का परिचय देते हुए मोदी सरकार को आईना दिखाने का काम किया है एवं विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे कोयला मजदूरों को उन्होंने बधाई दिया जिन्होंने अपनी मांगों को जोरदार ढंग से रखते हुए हड़ताल को सफल बनाने का काम किया है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *