भूली नगर प्रशासन दलालों के चक्कर में फंसा हुआ है – बिनोद सिंह

Local

भूली. जनता मजदूर संघ के रिजनल हॉस्पिटल भूली के सचिव बिनोद सिंह ने भूली नगर प्रशासन के प्रबंधक और उच्च प्रबंधक से पत्राचार कर कई मुद्दों को श्रमिक हित में उठाया है.
बिनोद सिंह ने भूली नगर प्रशासन के प्रबंधक से विभिन्न कमिटी में रिजनल हॉस्पिटल भूली के संघ को हाउसिंग कमिटी में शामिल करने की मांग की है. बिनोद सिंह ने हाउसिंग कमिटी में संघ को स्थान देना होगा. रिजनल हॉस्पिटल भूली में 46 से अधिक श्रमिक कार्यरत हैँ. श्रमिकों के साथ समस्या ना हो इसके लिए रिजनल हॉस्पिटल भूली के जनता मजदूर संघ से भी हाउसिंग कमिटी में सदस्य नामित किया जाना चाहिए.
वहीं बिनोद सिंह ने प्रबंधक से बी टी ए में निर्बाध बिजली आपूर्ति बहाल करने की मांग की है. बिजली अनियमित रहने के कारण श्रमिकों से सम्बंधित विभागीय कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है.
बिनोद सिंह ने कहा कि जनता मजदूर संघ श्रमिकों के हित के लिए आवाज उठा रही है. बी टी ए में कई कर्मी ऐसे हैँ जो प्रबंधक के मिलीभगत से श्रमिकों का दोहन कर औद्योगिक वातावरण पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है. ये कर्मी हाजरी बनाने में भी बायोमेट्रिक मशीन को धोखा दे रहे हैँ. बी टी ए में दलालों की पकड़ बढ़ गई है. जिससे श्रमिक हित प्रभावित हो रही है.
बिनोद सिंह ने कहा कि अगर प्रबंधक जनता मजदूर संघ के मांग को अनदेखा करेगा तो आंदोलन का रास्ता अपनाना होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *