भूली. भूली सरस्वती विद्या मंदिर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का शताब्दी वर्ष के अवसर पर दशहरा उत्सव को लेकर भूली नगर में पथ संचालन किया गया. पथ संचालन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्यों का विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया. पथ संचालन में सदस्यों ने भूली नगर का भ्रमण कर सनातन धर्म और राष्ट्र निर्माण को लेकर एकजुटता का संदेश दिया.

पथ संचालन कार्यक्रम मे पंकज जी विभाग समरसता प्रमुख का मार्गदर्शन व सानिध्य प्राप्त हुई. कार्यक्रम मे मुख्य रूप से विक्की रॉय, अरुण जी, जयप्रकाश हरोड़िया, भरत भूषण , कन्हैया सिंह, विजय ताती, अविनाश जी, सौरभ जी, नयनजी, पूर्व पार्षद रंजीत कुमार उर्फ़ बिल्लू, जितेन्द्र चंद्रवंशी, कुणाल रंजन सिंह आदि सम्लित हुए.