भूली. भूली बी ब्लॉक सार्वजनिक दुर्गा पूजा पंडाल शुक्रवार को अचानक धाराशाही हो गया. बी ब्लॉक में तिरुपति बालाजी मंदिर की 110 फिट ऊँचा पंडाल बनाया जा रहा था. पंडाल की सजावट अंतिम चरण में थी. तेज बारिश के दौरान पंडाल अचानक से धाराशाही हो गया.
घटना के बाद नव संकल्प मंच के पदाधिकारी बी ब्लॉक पंडाल पर पहुंचे और पूजा समिति के सदस्यों से बात की. जिसके बाद नव संकल्प मंच के सचिव जितेंद्र कुमार ने कहा मंच तन मन और धन तीनों से मदद करने के लिए तैयार है इस आपदा में मंच अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए तत्पर है। मंच के कार्यकारी अध्यक्ष राणा दत्ता ने कहा भूली बी ब्लॉक पूजा कमिटी के साथ मंच बराबर रहता है इस समय तो जिम्मेवारी और बढ़ जाती है। मंच के कोषाध्यक्ष मानस रंजन पाल ने कहा यह प्राकृतिक आपदा से बी ब्लॉक पूजा कमिटी उबरे और साहस से काम लेकर पूजा करे। संयोजक संतोष कुमार सिंह ने कहा बी ब्लॉक पूजा कमिटी बराबर भूली नगर में भव्यता से पूजा करता है जोश को कम नहीं होने दिया जाएगा। मंच की ओर से अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह, सचिव जितेंद्र कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष राणा दत्ता, कोषाध्यक्ष मानस रंजन पाल, उपाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह, गुड्डू चौधरी इत्यादि कर साथ रौशन कुमार रंजन यादव आदि उपस्थित थे।
