मरूतनंदन हनुमान मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाला गया शोभा यात्रा

Local

कतरास। रंगुनी पंचायत अंतर्गत रंगुनी बस्ती में मरूतनंदन हनुमान मंदिर में हनुमान जी की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पांच दिवसीय समारोह का आयोजन किया गया। रविवार को प्रथम दिवस भव्य 251 कलश के साथ शोभा यात्रा निकाला गया। शोभा यात्रा में पीतांबर रूप में महिलाएं और किशोरी कन्याएं कलश लेकर शामिल हुई। युवकों के हाथों में धर्म ध्वजा लहरा रहा था। शोभा यात्रा में हनुमान, काली , शिव के भंगिमा के साथ शोभा यात्रा की भव्यता को बढ़ा रही थी। जय श्री राम और जय हमुनाम के नारा से पूरा क्षेत्र गुंजायमान रहा।


रंगुनी बस्ती के हनुमान मंदिर प्रांगण से 251 कलश लेकर महिलाएं और किशोरी कन्याएं धर्म ध्वजा के साथ रंगुनी बस्ती होते हुए भूली डी ब्लॉक सेक्टर एक होते हुए शक्ति मार्केट, बुधनी हटिया के रास्ते बी ब्लॉक टेंपो स्टैंड होते हुए आम बगान से गुजर कर इमली तालाब पहुंची। नगर भ्रमण का नजारा देखने लायक था। गाजे बाजे के साथ जय श्री राम और जय हनुमान के नारों से आकाश गुंजायमान था।


इमली तालाब पर वाराणसी के शंकर पांडेय, अयोध्या के सुनील शास्त्री, जितेंद्र पांडेय, सूरज पांडेय, वेद प्रकाश शास्त्री सहित कुल 9 पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोचारण के साथ जल भरण की विधि मुख्य यजमान असीम दत्ता संग छंदा दत्ता, अमिताभ राणा संग नीतू दत्ता, विश्वजीत दत्ता, आशीष दत्ता संग नीतू दत्ता से विधिवत जल भरण करवाया। जिसके बाद जल लेकर मरूतनंदन हनुमान मंदिर आया गया। जहां वैदिक मंत्रोचारण के साथ कलश की स्थापना की गई।
भक्तो के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। पांच दिवसीय समारोह में पूर्व मुखिया ब्रह्मदेव यादव, दीपेश दत्ता, काबलू दत्ता, अजय सिंह आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *