भूली. भूली बी ब्लॉक सार्वजनिक दुर्गा पूजा के आयोजन में समिति द्वारा भव्य 110 फिट ऊँचा तिरुपति बालाजी मंदिर की अनुकृति बनाई जा रही थी. शुक्रवार को तेज बारिश के दौरान पंडाल धराशाही हो गया.
पंडाल के गिरने के बाद भी पूजा समिति और पंडाल निर्माण में लगे कारीगरों ने हौसला नही हारा. स्थानीय लोगों के सहयोग से टूटे हुए पंडाल को हटाया गया और शुक्रवार रात से ही दुबारा पंडाल बनाने का कार्य चालू कर दिया. तिरुपति बालाजी मंदिर के अनुकृति में ही पंडाल निर्मण का कार्य किया जा रहा है. इस बार पंडाल की ऊंचाई 50 फिट है.

पूजा समिति के अध्यक्ष डॉ अजीत कुमार चौधरी ने कहा कि तेज बारिश के कारण 110 फिट ऊँचा भव्य पंडाल आख़िरी समय में गिर गया. लेकिन हमारा हौसला नही टुटा है और पंडाल निर्माण में लगे कारीगरों ने हौसला नही हारा. पंडाल गिरने के चार घंटे बाद ही कारीगर पंडाल निर्माण में लग गए. श्रद्धांलुओं को तिरुपति बालाजी मंदिर की अनुकृति ही देखने को मिलेगा. बस आकर थोड़ा छोटा होगा. कारीगरों ने रात दिन एक कर पंडाल का ढांचा तैयार कर दिया है और सोमवार तक पंडाल को दर्शन केलिए तैयार कर लिया जायेगा. पंडाल निर्माण में लगे सभी कारीगर बधाई के पात्र हैँ. जिनके हौसला ने हमें हारने नहीं दिया.